भारत सरकार की PM Kisan Yojana के बारे में तो आप सब लोग जानते हैं कि कैसे किसानों के लिए फायदेमंद है. देश के काफी किसान इस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार से हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों में किसानों के खाते में भेजी जाती हैं.
देखा जाए तो देश के किसानों को अभी तक इस योजना की 14वीं किस्त मिल चुकी है और वहीं अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है. अनुमान है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुछ ही महीनों में 15वीं किस्त भी किसानों के खाते में आ जाएंगी. लेकिन भारत सरकार की इस योजना से कुछ किसानों को बाहर रखा गया है. शायद इन्हीं कारणों से सरकार की कई स्कीमों से अब धीरे-धीरे देश के किसानों की संख्या कम होती जा रही है.
दरअसल, बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) से राज्य के लगभग 81,000 किसानों को इस योजना के अयोग्य माना गया है, जिसके चलते इन्हें इस स्कीम से बाहर कर दिया गया है. तो आइए जानते हैं कि राज्य के किन किसानों को पीएम किसान योजना से बाहर रखा गया है...
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
सरकारी पदों पर नियुक्त किसान का परिवार
संस्थागत भूमि धारक
राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी
10 हजार रुपए से प्रति माह कमाने वाले किसान भाई
पेंशनभोगी, इंजीनियर, डॉक्टर और वकील परिवार आदि.
सिर्फ इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसान
भूमिधारी किसान परिवार आदि.
पीएम किसान योजना में ऐसे करें आवेदन
किसानों को इस योजना में घर बैठे आवेदन करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से वह सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
किसान सूची में ऐसे करें अपना नाम चेक
पीएम किसान की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए किसान को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
फिर स्क्रीन के दाएं तरफ 'Beneficiary List' टैब पर जाएं.
फिर आपको ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन अवश्य करें.
इसके बाद आपको गेट रिपोर्ट पर टैब करना है.
फिर आपके समक्ष Beneficiary List डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
हमारे किसान भाई इस योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या पर ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in और हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं.