Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 23 August, 2020 11:26 AM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से देश के 85 प्रतिशत से ज्यादा छोटे और मझौले किसानों तक पूरा फायदा पहुंचना जरूरी है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ एक विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कृषि मंत्रियों के साथ बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए इतनी बड़ी राशि पहली बार मोदी सरकार ने जारी किया है और इतनी बड़ी राशि किसी सरकार ने जारी नहीं की है. मंत्री ने नए अध्यादेश के बारे में कहा कि यह पूरी तरह से किसान हितैषी है और किसानों को इसमें दिए गये न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर गुमराह नहीं होना चाहिए. किसानों से उनकी उपज पूर्व की तरह ही जारी रहेगी.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने कहा कि एक लाख करोड़ के फंड को पूरी तरह से किसानों के लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और गांव-गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस फंड का उपयोग किसानों के विकास के लिए किया जाएगा जिसमें उनकी आय दोगुनी करने को वरियता दी जाएगी. आगे चौहान ने कहा कि राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी बना ली गई है और राज्य में एफपीओ का गठन करके राज्य में आंदोलन का रूप दिया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए की राशि को कृषि के लिए स्वीकृत की गई है इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने आगे

कहा कि राज्य में 108 मंडियों का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छा है, जहां सीमांत क्षेत्रों की मंडियों में पड़ोसी राज्यों के किसान भी उपज रखते हैं. राज्य में मेरा पानी-मेरी विरासत (Mera Paani - Meri Virasat) योजना बनाई गई है और पानी की कमी के चलते धान की खेती के अलावा अन्य फसलों की खेती करने की भी सलाह किसानों को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हरियाणा के लिए छह हजार करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसके प्रोजेक्ट्स बना लिए हैं. साथ ही किसान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल से भी मदद ले रहे हैं. एफपीओ के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूदा समय में 500 एफपीओ है और इसे एक हजार करने का लक्ष्य है.

इस क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा किसनों को स्थानीय जरुरतों के अनुसार सभी प्रकार की मदद मुहैय्या कराई जा रही है और उन्हें हर प्रकार की मदद दी जाएगी.

आदित्य शर्मा

English Summary: these farmers of the country will get benefit from one lakh crore agri fund
Published on: 23 August 2020, 11:31 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now