देश के किसानों की आय बढ़ाकर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. इसी में से एक सबसे महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है.
ऐसे में देश के किसानों के लिए इस योजना से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी जानकारी जानना बेहद जरूरी होता है. इसलिए कृषि जागरण अपने पाठकों को लगातार इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट पहुंचाता रहता है. अभी हाल ही में इस योजना में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. ऐसे में चलिए इन बदलावों पर एक नजर डालते हैं.
ये भी पढ़ें: दिसंबर तक आएंगी PM किसान की 13वीं किस्त, ऐसे करें अपनी ई-केवाईसी अपडेट
जोत की सीमा की गई खत्म
जैसा की आप जानते हैं कि इस योजना के लिए पात्र किसानों के पास 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस बाध्यता को खत्म कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इसका लाभ देश के 14.5 करोड़ किसानों को मिल सके.
आधार कार्ड किया गया अनिवार्य
अब से पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. यानी जिनके पास आधार कार्ड है उन्हीं को इसका लाभ मिल सकेगा.
पंजीकरण की मिली सुविधा
अब किसानों को पंजीकरण करने के लिए लेखपाल या किसी भी कृषि अधिकारी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जी हां, देश के अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके. इसके लिए सरकार ने किसानों को स्वंय पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपना पंजीकरण करने की सुविधा दे दी है. इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, खतौनी, बैंक खाता नंबर होना चाहिए. अगर आपके पास ये सारी चीजें हैं, तो आप आसानी से घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. इसमें अगर कोई गलती भी होती है तो आप स्वंय इसे सुधार सकते हैं.
राशन कार्ड जरूरी
पीएम किसान के लाभार्थियों के पास अब राशन कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया है. सीधे शब्दों में कहें तो अब बस उन्हीं किसानों को योजना की किस्त के पैसे मिल सकेंगे, जिनके आवेदन फॉर्म में राशन कार्ड की जानकारी होगी.