आपने अब तक बहुत-सी रोचक ख़बरों के में जाना होगा, लेकिन आज हम आपको कृषि से जुड़ी एक अनोखी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे विशाल आलू 'डौग' (Giant Potato 'Doug') की. बता दें कि इस आलू का जल्द ही डीएनए टेस्ट (DNA Test) होने वाला है.
कहां उगाया गया है डौग आलू (Where is Doug's Potato Grown)
दुनिया के सबसे बड़े आलू का स्कॉटलैंड (Scotland) में डीएनए परीक्षण होना है. इसका विशेष रूप से नाम "डौग" का एक टुकड़ा (A piece of "Doug") रखा गया है. बता दें कि इसको आनुवंशिक-परीक्षण (Genetic Testing) स्थल पर भेज दिया गया है. यह देखने के लिए कि क्या यह आधिकारिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) के योग्य है या नहीं.
विशाल आलू की सुर्खियां (Giant Potato Highlights)
-
इस रूट सब्जी (Root Vegetable) का वजन 9 किलोग्राम है. यानि इसका एक मानक माइक्रोवेव के समान वजन है.
-
यह विशाल आलू न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के पास एक खेत में खोजा गया था.
-
इसे उगाने वाले विवाहित जोड़े कॉलिन और डोना क्रेग-ब्राउन (Married couple Colin and Donna Craig-Brown) अगस्त में अपने वनस्पति उद्यान का आयोजन कर रहे थे, तभी उन्होंने इसको उगाया था.
-
इस भयंकर आलू को उगा कर यह विवाहित जोड़ा भी काफी खुश है और इन्हें उम्मीद है कि यह आलू उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा देगा.
बता दें कि इस जोड़े ने "डौग" यानि इस विशाल आलू के लिए Guinness World Record को आवेदन पत्र और वीडियो के अंदर वजन दिखा कर जमा किया है. साथ ही उन्होंने एक मिट्टी और फसल विशेषज्ञ से पुष्टि की है कि "डौग" निश्चित रूप से एक आलू है.
यह भी पढ़ें: Sugar Free Potato: 3 गुना अधिक उपज के साथ किसानों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, जानिए कैसे?
इस विशाल आलू का होगा डीएनए टेस्ट (Doug Giant Potato will have a DNA Test)
इस प्रक्रिया में अगला कदम "डौग" को डीएनए परीक्षण के लिए भेजा जाना है. ताकि आलू गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की दौड़ में शामिल हो सके. उनका कहना है कि इसको प्रयोगशाला में भेजने के बाद से इसका आकार थोड़ा बिगड़ सा गया है. लेकिन उन्हें इससे काफी उम्मीदें है.
देखने में है अजीब और अद्भुत (Strange and Wonderful to see)
कॉलिन ने कहा कि “वह हर दिन छोटा और छोटा होता जा रहा था. छुरे के लगे घावों से वो अपना रस खो रहा है और इसी वज़ह से इसका आकर भी बदल रहा है”. लेकिन उनका आगे यह कहना है कि "शुक्र है, आलू अभी भी उतना ही अजीब और अद्भुत दिखता है जितना उसने पहले किया था".