Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 17 January, 2022 12:19 PM IST
अमित शाह ने रासायनिक खाद के इस्तेमाल को लेकर जताई चिंता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रासायनिक खाद के हो रहे इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई और कहा कि यदि रासायनिक खाद का इस्तेमाल इसी तादाद में बढ़ता रहा, तो आने वाले 10-15 वर्षों में कैंसर के मामलों में 50 प्रतिशत तक वृद्धि हो जाएगी.

उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के 50 फीसदी किसानों से रासायनिक खाद को त्यागकर प्राकृतिक रूप से खेती करने का आह्वान किया. अमित शाह ने कहा देश की कृषि व्यवस्था की खराब हालत देखते हुए बताया की भारत की खेती खतरनाक भविष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. ऐसे में जरुरत है की हम इसको और बढ़ने से रोकें.

रासायनिक खाद का कम करें इस्तेमाल: अमित शाह (Reduce the use of chemical fertilizers: Amit Shah)

रासायनिक खाद के इस्तेमाल से मिट्टी उर्वरक क्षमता कम हो रही है. ऐसे में मिट्टी बंजर होती जा रही है. एक तरफ जहाँ हवा पहले से ही प्रदूषित है वहीँ दूसरी तरफ अत्यधिक रसायनों के इस्तेमाल से जमीन का पानी भी जहरीला होता जा रहा है.अमित शाह ने चिंता जताते हुए कहा हमारे अनाज पहले ही विषैले हो चुके हैं, लेकिन यदि आने वाले 10-15 वर्षों में यदि पानी भी जहरीला हो गया, तो वैज्ञानिकों के अनुसार कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी. हमें इस खतरे को समझना होगा. इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के 1000 से ज्यादा किसानों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा कि 2022 के अंत तक गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कम से कम 15 किसान प्राकृतिक खेती करें.

मृदा की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने की तकनीक (Techniques to increase the fertility of the soil)

गुजरात के ढाई लाख किसान प्राकृतिक खेती की ओर लौटे उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के बाद से जारी कृषि प्रथाओं की आवधिक समीक्षा की कमी ने वर्तमान स्थिति को जन्म दिया है. गृह मंत्री ने कहा कि गोबर की खाद और गाय के मूत्र के इस्तेमाल से ही मृदा की उर्वरक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. शाह ने कहा कि गुजरात के ढाई लाख से ज्यादा किसानों ने पिछले 2 सालों में अपने खेतों में रासायनिक खाद का इस्तेमाल छोड़ दिया है और अब वे प्राकृतिक तरीक से खेती कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तारामीरा की खेती से किसानों को मिल रहा दोहरा लाभ, कमाई के साथ बढ़ रही खेती की उर्वरक क्षमता

प्राकृतिक रूप से खेती के लिए किया प्रोत्साहित (Encouraged to cultivate Naturally)

किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि राज्य में पानी का स्तर 1000-1200 फीट नीचे पहुंच गया है और खेती करने का प्राकृतिक तरीका पानी के इस्तेमाल में 50 प्रतिशत तक की कमी ला सकता है.

मैंने एक सांसद के रूप में यह निर्णय लिया है कि 2025 तक मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कम से कम 50 प्रतिशत किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

English Summary: The use of chemical fertilizers in the fields can increase the number of people suffering from cancer: Amit Shah
Published on: 17 January 2022, 12:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now