देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 6 May, 2022 7:00 PM IST
गेहूं की खरीद

गेहूं की खरीद लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है. जहां एक तरफ गेहूं की उपज का किसानों को सही लाभ मिलने से उन्हें अधिक मुनाफा प्राप्त हो रहा है और वहीं सरकारी खजाने में खाद्य सब्सिडी घटने के बोझ से भारी गिरावट दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि जो सरप्लस किसानों के लिए हमेशा खाद्यान्न सालों साल बोझ बन जाता है. वहीं रबी सीजन (rabi season) में निर्यात विदेशी मुद्रा में बदलकर किसानों को दुगना मुनाफा मिल रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एफसीआइ जैसी बड़ी संस्था सरप्लस खाद्यान्न (institution surplus food grains) के बोझ तले दबती जा रही थी. इस समय इन सभी संस्थाओं को भी अच्छा मुनाफा प्राप्त हो रहा है. बता दें कि वर्तमान समय में गेहूं की सरकारी खरीद घटने के बावजूद भी खाद्यान्न भंडारण में लगभग 4 करोड़ टन तक का स्टॉक शेष राशन बचा हुआ है.

इस साल 60 हजार करोड़ की बचत

सूत्रों की मानें तो इस साल सरकारी खरीद में बहुत बड़ा स्टाक का लक्ष्य हासिल किया है. बताया जा रहा है कि सरकारी खरीद का लक्ष्य करीब 4.44 करोड़ टन था जो फिलहाल घटकर 1.95 करोड़ टन तक पहुंच गया है. इससे सरकारी की सब्सिडी में लगभग 60 हजार करोड़ तक की बचक होगी. यह भी बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में गेहूं के इस भंडारण में ढाई करोड़ टन की खरीद में लागत का खर्च लगभग 8 हजार करोड़ रुपए तक संभावना थी.

कितने हिस्सों में मिलती है सब्सिडी (In how many parts subsidy is available)

सरकारी की तरफ से गेहूं की खाद्य सब्सिडी (wheat food subsidy) तीन हिस्से में है. बता दें कि सरकार की सब्सिडी का लागत मूल्य और निर्यात मूल्य (इश्यू प्राइस) से पूरा किया जाता है. इसके अलावा इसमें ट्रांसपोर्टेशन लागत, हैंडलिंग चार्जेज, स्टोरेज लॉसेस, ब्याज की लागत, आपरेशनल लॉसेस और प्रशासनिक खर्च भी जुड़ा होता है.

किसानों को गेहूं का मिला सही दाम (Farmers got right price for wheat)

रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बाजार में गेहूं की अधिक मांग बढ़ने से देश के किसानों को अनकी फसल का दुगना मुनाफा प्राप्त हुआ है. यह भी बताया जा रहा है, कि इस बार एफसीआई के पास पर्याप्त मात्रा में गोदाम मौजूद होने पर मौसम के बदलाव व मानसून में अनाज के खराब होने की भी चिंता नहीं है. इसी कारण से एफसीआई के गोदामों में गेहूं के भंडारण को एकत्रित किया गया है.

English Summary: The price of wheat jumped in the market, farmers are getting good price on purchase
Published on: 06 May 2022, 06:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now