देश के किसानों की समस्या का सामाधान हमेशा से कृषि जागरण अपने मंच से करता आया है. इसी कड़ी में कृषि जागरण ने फार्मर द जर्नलिस्ट (FTJ) की शुरुआत की है. इसके तहत किसान अपने क्षेत्र की समस्या को हम तक पहुंचा कर पत्रकार किसान की भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं. फार्मर द जर्नलिस्ट (FTJ) लोकल किसानों को कृषि जर्नलिस्ट बनने का मौका दे रहा है. ऐसे में आज आप तक और सरकार तक उत्तर प्रदेश के जालौन का एक किसान पत्रकार अपने गांव की समस्याओं से रूबरू करा रहा है.
यूपी के जालौन के किसान ने बताई अपनी समस्या
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई के युवा किसान पत्रकार दीपू सिंह ने अपने गांव चतेला की समस्या के बारे में कृषि जागरण से बातचीत की. उन्होंने कृषि जागरण को चतेला में किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया है.
किसानों के लिए आवार पशु बनें अभिश्राप
युवा किसान पत्रकार दीपू सिंह ने बताया कि उनके गांव चतेला में सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं की है. उनका कहना है कि यहां के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान आवारा और जंगली पशुओं के कारण होता है. आवारा पशु उनके खेतों में घुसकर आतंक मचाते हैं, जिससे कभी-कभी तो पूरी की पूरी फसल ही बर्बाद और नष्ट हो जाती है. इससे किसानों की फसलों की पैदावार रुक जाती है और किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है. किसान पत्रकार दीपू सिंह का कहना है कि उनके गांव में जल्द से जल्द आवारा पशुओं के निवास के लिए जगह बनाईय जाए.
अनाज का रेट तय ना होना किसानों के लिए बड़ी समस्या
युवा किसान पत्रकार दीपू सिंह ने चतेला गांव के किसानों के लिए दूसरी सबसे बड़ी समस्या के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि यहां अनाज के रेट फिक्स होने चाहिए, क्योंकि अनाज लेते समय महंगा मिलता है और बेचते समय सस्ता हो जाता है, जिससे किसानों को घाटा सहना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: FTJ से जुड़कर किसान पत्रकार बनें श्रीभगवान त्यागी, अपने गांव की समस्याओं से कराया रूबरू
जालौन के किसानों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
जालौन जिले के उरई के चतेला गांव के रहने वाले युवा किसान पत्रकार दीपू सिंह बीते 5 वर्षों से खेती-बाड़ी का काम कर रहे हैं, वहीं इनके पिता लगभग बीते 50 सालों से किसानी कर रहे हैं. बावजूद इसके युवा किसान पत्रकार दीपू सिंह के मुताबिक, उनके गांव के किसी भी किसान को अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. किसान पत्रकार दीपू सिंह ने बताया कि मैनें अपने परिवार या अपने आसपास के किसी भी किसान को सरकारी योजना का लाभ मिलते हुए कभी नहीं सुना है.
युवा किसान पत्रकार दीपू सिंह के बारे में...
नाम - दीपू सिंह
राज्य - उत्तर प्रदेश
जिला - उरई, जालौन
अगर आप भी किसान पत्रकार बनना चाहते हैं तो फार्मर द जर्नलिस्ट (FTJ) के साथ जुड़कर अपनी समस्या हमसे साझा कर सकते हैं. इसके लिए दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन करें.