PM Kisan App: देश के किसान भाइयों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने योजनाओं के साथ-साथ कई तरह के खास एग्रीकल्चर ऐप भी लॉन्च किए हुए हैं. इसी के साथ केंद्रीय सरकार ने “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM-Kisan Mobile App) को लांच किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक ऐप में आधुनिक टेक्नोलॉजी के बेहतरीन उदाहरण इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैन कर ई-केवाईसी (eKYC) कर सकते हैं. लेकिन अब सरकार ने इस ऐप में कुछ अहम बदलाव किए हैं और इसे एक दम नए सिरे से शुरू कर दिया है.
पीएम किसान ऐप में ये झंझट हुई खत्म
मिली जानकारी के मुताबिक, अब से देश के किसानों को इस ऐप में पहले की तरह ई-केवाईसी कराने के लिए कई तरह के कामों को पूरा करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, बताया जा रहा है कि पीएम किसान ऐप में फिंगरप्रिंट एवं ओटीपी की झंझट को खत्म कर दिया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ये नहीं करना होगा. तो EKYC किसानों की कैसे होगी. सरकार ने इसका भी उपाय निकाल लिया है. इसके लिए आपको अब इस ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से eKYC कर पाएंगे. जोकि बेहद सरल है.
ये भी पढ़ें: केले की बागवानी पर सरकार दे रही अनुदान, ऐसे करें आवेदन
इस बात की जानकारी Agriculture INDIA ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए पीएम किसान मोबाइल ऐप में 'फेस ऑथेंटिकेशन फीचर' (Face Authentication Feature) के साथ, दूरदराज क्षेत्रों के किसान अब घर बैठे फिंगरप्रिंट और ओटीपी के बिना अपना चेहरा स्कैन कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
ये सभी सुविधाएं किसान ऐप में मिलेगी
इस ऐप में किसानों को खेती-किसानी (Farming) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में मिनटों में पता चलेगा. इससे किसान किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने व ई-केवाईसी का स्टेटस का पता कर सकते हैं.