MGNREGA New Wage: हाल ही में भारत सरकार ने मनरेगा की दरों में बढ़ोतरी करके देश के मजदूरों को खुशखबरी दी है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी दरों में बदलाव किया गया है, जिसके लिए 24 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके बाद अभी बढ़ी हुई मनरेगा की दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी.
किस राज्य में मनरेगा की दरों में हुआ बदलाव
मनरेगा की दरें हर राज्य के लिए अलग-अलग होती हैं. 1 अप्रैल 2023 से मनरेगा की दरों में बदलाव हो रहा है, जिसमें 7 रुपए से लेकर 26 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. इसमें से सबसे अधिक राजस्थान में 10.38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ दिहाड़ी 231 रुपए से बढ़ाकर 255 रुपए प्रतिदिन कर दी गई है. जिसमें हरियाणा में मजदूरी की दर बढ़ाकर 357 रुपए कर दिया है. तो वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे कम 221 रुपए है.
बता दें कि सरकार की नई घोषणाओं के अनुसार झारखंड और बिहार में मनरेगा की दर में 8-8 फीसदी की बढ़ोतर के साथ दिहाड़ी 210 रुपए से 228 रुपए हो गई है. इसके साथ ही मेघालय, मणिपुर, गोवा और कर्नाटक में केवल 2-2 फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई है.
मनरेगा का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के अकुशल मजदूरों को एक वर्ष के दौरान 100 दिनों के काम की गारंटी देना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के हर एक व्यक्ति को काम मिल सके और अर्जित आय से अपना जीवन यापन कर सकें.
ये भी पढ़ेंः सरकार ने की खेतीहारी मजदूरों की दिहाड़ी तय, जानें क्या हैं नए रेट
देश के विकास में मजदूरों का योगदान अहम
हमारा देश आधुनिक हो रहा है, जिसमें मजदूर संघ का बड़ा हाथ है. फिर चाहे वो सड़क, घर, इमारत, मेट्रो-ट्रेन का विस्तारीकरण क्यों ना हो. हर क्षेत्र में मजदूर अपना योगदान देकर राष्ट्र को विकास की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं.