पौधारोपण मिशन की सफलता के लिए बिहार सरकार की तैयारी जोरों पर पर है. इसमें केंद्र सरकार के महकमे से लेकर जीविका दीदी समूहों का भी सहयोग काफी मिल रहा है. इस मिशन के तहत 2 .51 करोड़ पौधारोपण किया जाना है. बिहार सरकार अपनी नर्सरीओं की क्षमता का भरपूर उपयोग कर रही है. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक सिंह ने बताया कि मिशन के लिए बिहार की नर्सरीओं की पूरी क्षमता का इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा यूपी झारखंड से मंगाए जाएंगे आम और अमरुद के पौधे. वन विभाग की टीम अतिरिक्त 280 अतिरिक्त नर्सरी में पौधे तैयार हो रहे हैं.
जीविका समूह की दीदी 60 लाख पौधारोपण करेंगी
जीविका दीदियों की सराहनीय कार्य अन्य क्षेत्रों के अलावा पर्यावरण और पौधारोपण में भी काफी सराहनीय होते जा रहा है.
मनरेगा के तहत एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है.
आप लोगों की सहभागिता भी अलग से होगी.
रोटरी लायंस, चेंबर ऑफ कॉमर्स व इस तरह की अन्य संस्थाओं के अतिरिक्त धार्मिक संगठनों की ओर से भी पौधारोपण कराया जाएगा.
जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी.
इस मिशन के तहत 2.51 पौधारोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जलवायु और पर्यावरण के बढ़ाने के लिए यह लक्ष्य रखा गया है. उन संस्थानों को चिन्हित किया जिनके पास जमीन नहीं है. उनको जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.
इस मिशन के तहत केंद्र सरकार के भी लोग शामिल होंगे.
9 अगस्त के इस अभियान को लेकर अब केंद्र सरकार के विभिन्न महकमों के कर्मी भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे.
आईटीबीपी ,एसएसबी ,सीआरपीएफ, सेना ,एनटीपीसी रेलवे के लोग भी इस अभियान में शामिल होंगे.