महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 13 May, 2023 12:13 PM IST
कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अपनाना होगा एआई तकनीक

कृषि में प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) के महत्व को रेखांकित करते हुए, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यदि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करना है, तो कृषि क्षेत्र में कृत्रिम मेधा (एआई), सटीक खेती (प्रिसिजन फार्मिंग) और कृषि-ड्रोन आदि जैसी नई तकनीकों को बड़े पैमाने पर अपनाना होगा. उन्होंने ईटी एज के सहयोग से भारत की प्रमुख कृषि-रसायन कंपनी धानुका समूह द्वारा नई दिल्ली में आयोजित "कृषि में भविष्य की नई तकनीकें: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक परिदृश्य परिवर्तक" पर एक दिवसीय सेमिनार में यह बात कही.

अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मिली मदद

खुद के खेती के अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, "ट्रैक्टर तकनीक की शुरुआत से पहले किसानों के पास बारिश के 4-5 दिनों के भीतर खेतों को जोतने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. बैल जोतते थे, इसलिए गति धीमी होने के कारण आधे खेत अनुपयोगी रह जाते थे. ट्रैक्टर प्रौद्योगिकी ने किसानों को कुछ दिनों में खेतों के बड़े भू-भाग को जोतने में सक्षम बनाया और इससे हमें अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिली. इसी तरह हमें प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के निकट भविष्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खेती में ड्रोन, कृत्रिम मेधा (एआई), सटीक खेती, ब्लॉकचेन जैसी नई तकनीकों का लाभ उठाने की आवश्यकता है."

उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीक जरुरी

उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीक जरुरी

चौधरी ने संगोष्ठी में उपस्थित वैज्ञानिकों को नई कृषि प्रौद्योगिकियों के साथ किसानों को सशक्त बनाकर कृषि उत्पादन में पर्याप्त वृद्धि करने के लिए देश के वर्षा-सिंचित जिलों में 40 प्रतिशत कृषि योग्य भूमि में तकनीक का प्रयोग कर उत्पादन बढ़ाने का भी आह्वान किया. भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री ने कहा, "देश में अधिकांश कृषि भूमि की क्षमता समाप्त हो गई है, केवल बारिश पर निर्भर क्षेत्र बचा है, जिसकी क्षमता का दोहन करने की आवश्यकता है."

प्रौद्योगिकियों से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा प्रभाव

संगोष्ठी के लिए भेजे गए अपने संदेश में भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम राम नाथ कोविंद ने कहा, “भारतीय कृषि विज्ञान आधारित प्रौद्योगिकियों को अपनाने के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार दे रही है. स्पष्ट रूप से गतिशील कृषि वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, किसानों के प्रतिनिधियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में यह चर्चा एक सदाबहार क्रांति के माध्यम से कृषि के भविष्य में क्रांति लाने का मार्ग प्रशस्त करेगी.”

जीवन को बेहतर बना सकती है तकनीक

अपने जमीनी अनुभव को साझा करते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रौद्योगिकी के विवेकपूर्ण उपयोग की वकालत की. उन्होंने कहा,“जब मैंने एक स्कूल में छात्रों से बातचीत की, तो उनमें से लगभग सभी वैज्ञानिक, इंजीनियर और डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उनमें से कोई भी किसान नहीं बनना चाहता था. ऐसा इसलिए है क्योंकि देश ने खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता तो हासिल कर ली है, लेकिन किसान अभी भी गरीब है! इसलिए, हमें इस बात पर विचार करने की आवश्यकता है कि कैसे कृषि में प्रौद्योगिकी सीधे किसानों को सशक्त बना सकती है और उनके जीवन को बेहतर बना उन्हें  सम्मानित जीवन प्रदान कर सकती है.

उच्च गुणवत्ता वाले कृषि-रसायन आवश्यक

दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ दीपक पेंटल ने जीएम फसलों की मजबूत वकालत करते हुए कहा, "अमेरिका ने बहुत पहले जीएम फसलों को पेश करके कृषि उत्पादन में 35% की वृद्धि की है, जबकि यूरोप सिर्फ 6-7% तक ही सीमित रहा है. वैसे भी यूरोप में जनसंख्या नहीं बढ़ रही है, इसलिए उनके पास विकल्प है, लेकिन क्या हमारे पास विकल्प है? इसलिए, हमें यह तय करने की जरूरत है कि हम विभाजन के किस तरफ रहना चाहते हैं. डॉ. पेंटल ने कृषि-रसायनों के उपयोग का समर्थन करते हुए कहा कि यदि हम चाहते हैं कि फसलों को कम नुकसान हो, तो उच्च गुणवत्ता वाले कृषि-रसायन आवश्यक हैं.

यह भी पढ़ें- धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने धान, कपास और मिर्च की फसलों के लिए नए उत्पाद पेश किए

खेती के लिए ड्रोन भी जरुरी

फसल संरक्षण में ड्रोन: एक प्रौद्योगिकी क्रांति" पर अपनी प्रस्तुति में ड्रोन जैसी नई कृषि प्रौद्योगिकी की भूमिका को रेखांकित करते हुए 'किया ओरा वेंचर्स प्रा. लिमिटेड' के सीएमडी बलविंदर सिंह कलसी ने कहा, "ड्रोन जैसी नई तकनीकें और आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन जैसे स्टार्ट-अप भारत में कृषि-रसायनों पर छिड़काव को सरल एवं तेज करने करने के साथ-साथ क्षेत्र के मानचित्रण के माध्यम से भारत में कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं." देश दुनिया के लिए भोजन प्रदाता बनने की दिशा में भारत की अच्छी प्रगति को रेखांकित करते हुए धानुका समूह के चेयरमैन आरजी अग्रवाल ने कहा, "भारत सरकार की नई प्रौद्योगिकियों और ड्रोन दिशानिर्देशों की मंजूरी जैसी कृषि क्षेत्र के लिए तेजी से अनुमोदन की दिशा में नीतियां 2047 तक भारत के दुनिया के लिए अन्न उत्पादक बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगी."

निश्चित रूप से सपना होगा साकार

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एम. के. धानुका ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत के दौरान कहा कि यहां वैज्ञानिकों, नेताओं और अन्य लोगों को सुनकर वे आश्वस्त हैं और प्रार्थना करते हैं कि प्रधानमंत्री  मोदी का 2047 तक भारत के नंबर 1 अर्थव्यवस्था होने का सपना निश्चित रूप से साकार होगा. अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री और जे.पी. दलाल, कृषि और किसान कल्याण, पशुपालन और डेयरी, मत्स्य पालन, कानून और विधान मंत्री, हरियाणा सरकार कार्यक्रम को आगे संबोधित करने वालों में शामिल थे.

कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल

संगोष्ठी में बोलने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, सरकारी अधिकारियों और किसान नेताओं में डॉ. आर.एस. परोदा, TAAS के संस्थापक अध्यक्ष, DARE के पूर्व सचिव और ICAR के महानिदेशक,  राहुल धानुका, संयुक्त. प्रबंध निदेशक, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, मृदुल धानुका, पूर्णकालिक निदेशक, ऑर्किड फार्मा, राजीव रंजन, एसोसिएट पार्टनर - एग्री बिजनेस, केपीएमजी इंडिया, डॉ. एस.सी. दुबे, एडीजी (प्लाट प्रोटेक्शन एंड बायोसेफ्टी), आईसीएआर, डॉ. पी.के. सिंह, कृषि आयुक्त, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, डॉ. डब्ल्यू. आर. रेड्डी (आईएएस), पूर्व महानिदेशक, एनआईआरडीपीपी, पवन जिंदल, प्रांत प्रमुख (हरियाणा), आरएसएस, डॉ. ए.एस. तोमर, उपाध्यक्ष (प्रमुख - अनुसंधान एवं विकास), धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, डॉ. सुभाष चंदर, निदेशक, आईसीएआर-एनसीआईपीएम, पूसा कैंपस, डॉ. एस पी दत्ता, निदेशक, आईसीएआर- भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, डॉ डीके यादव, एडीजी बीज, आईसीएआर, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. बख्शी राम, पूर्व निदेशक, आईसीएआर-एसबीआई भी कार्यक्रम में शामिल थे. 

ये लोग भी रहे मौजूद

वहीं, डॉ. पीके चक्रवर्ती, मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, डॉ. सीडी मायी, पूर्व अध्यक्ष ASRB और पूर्व कृषि आयुक्त, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. डी कानूनगो, पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. वंदना त्रिपाठी, प्रधान वैज्ञानिक और नेटवर्क समन्वयक, AINP कीटनाशक अवशेषों पर, IARI, पूसा कैंपस, डॉ. सैन दास, पूर्व निदेशक मक्का (ICAR)-DMR, सुशांत कुमार पुरोहित, संयुक्त सचिव (रसायन), रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, भारत सरकार, हर्ष धानुका, कार्यकारी निदेशक - गठबंधन और आपूर्ति श्रृंखला, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, डॉ. पी एस ब्रह्मानंद, प्रोफेसर और परियोजना निदेशक, डब्ल्यूटीसी, आईसीएआर - आईएआरआई, पूसा, नई दिल्ली, संजय नाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान संघ (पूर्व पीएम  लाल बहादुर शास्त्री जी के पोते), डॉ. विपिन भटनागर, पूर्व अतिरिक्त पौध संरक्षण सलाहकार, भारत सरकार, प्रो. सुरेश मिश्रा, लोक प्रशासन के प्रोफेसर और चेयर प्रोफेसर और समन्वयक, उपभोक्ता अध्ययन केंद्र, IIPA और डॉ. शिव नाइक सिंह, पूर्व- प्रधान वैज्ञानिक (कृषि विज्ञान और नोडल अधिकारी, भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ भी यहां मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें- Dhanuka Agritech ने किसानों की सहायता के लिए SKN Agricultural University के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

धानुका समूह का परिचय संक्षित में

बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध धानुका समूह भारत की अग्रणी पौधा संरक्षण कंपनियों में से एक है. कंपनी की 3 विनिर्माण इकाईयां गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में हैं. कंपनी 41 गोदामों और 6,500 वितरकों और लगभग 80,000 खुदरा विक्रेताओं के नेटवर्क के माध्यम से देश भर में मौजूद है. इसका अमेरिका, जापान और यूरोप की दुनिया की प्रमुख कृषि-रसायन कंपनियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है, जो उन्हें भारत की कृषि भूमि में नवीनतम तकनीक पेश करने में मदद करता है. 1,000 से अधिक तकनीकी-वाणिज्यिक कर्मचारियों कार्यबल, एक मजबूत आरएंडडी डिवीजन और एक मजबूत वितरण नेटवर्क अपने उत्पादों और सेवाओं के साथ धानुका समूह को लगभग 10 मिलियन भारतीय किसानों तक पहुंचने में मदद करता है.

English Summary: Technology alone can make 5 trillion economy possible
Published on: 13 May 2023, 12:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now