देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 2 January, 2024 11:23 AM IST
दो दिवसीय कीटनाशक अनुप्रयोग तकनीकी प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रामोत्थान विद्यापीठ, संगरिया में दो दिवसीय कीटनाशक अनुप्रयोग प्रशिक्षण अनुसूचित जाति उपयोजनान्तर्गत सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम 29 दिसंबर, 2023 से शुरू होकर 30 दिसंबर, 2023 तक चला. इस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि शिवरतन वर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संगरिया आदि मौजूद रहे.  इन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम क उद्बोद्धन में किसानों को कीटनाशकों का सही प्रयोग करने व अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने के लिये सरकारी विद्यालयों में आयोजित होने वाली अभिभावक बैठक के बारे में चर्चा की.

बता दें कि इस कार्यक्रम में मौजूद किसानों को बैटरी चालित स्प्रे पंप व सुरक्षा किट निशुल्क वितरित किए गए. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस कार्यक्रम में क्या रहा खास-

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी अतिथि ने अपने विचारों को किया व्यक्त

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि भुपेन्द्र सुथार, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्लड़खेड़ा ने अपने उद्बोद्धन में किसानों को कृषि विविधिकरण तथा देशी गाय पालन करने की सलाह दी. इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र मारवाल, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनपुरा ने अपने संबोधन में शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है. इसके बारे में बताते हुए बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों में चलाई जा रही योजनाओं से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया.

केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार ने अनुसूचित जाति उपयोजना की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी. इस प्रशिक्षण में वितरित सुरक्षा कीट व बैटरी चालित नेपसेक स्प्रेयर पंप के बारे में बताते हुए अनुसूचित जाति योजनान्तर्गत संचालित गतिविधियों जैसे कि मछली पालन, मुर्गी पालन, सिलाई प्रशिक्षण, बीज भण्डारण इत्यादि की जानकारी दी.

किसानों को नि:शुल्क मिले स्प्रे पंप और सुरक्षा कीट

पौध संरक्षण वैज्ञानिक उमेश कुमार ने स्प्रे करने के तरीके तथा स्प्रे पंप में अलग-अलग जगह पर नोजल बहाल कर स्प्रे पंप के फायदे बताये. साथ ही इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में चावला एन्टरप्राईजेज के प्रतिनिधि करण सिंह ने पम्प की बैटरी तथा स्प्रे पम्प की लाईफ बढ़ाने के तरीके बताये. इस दौरान अनुसूचित जाति के 19 किसानों को बैटरी चालित स्प्रे पम्प व सुरक्षा किट निशुल्क वितरित किये गये.

ये भी पढ़ें: ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ अन्तर्गत कृषक गोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, जानें क्या कुछ रहा खास

पशुओं का किया गया मुंहपका-खुरपका का टीकाकरण

केन्द्र द्वारा गांव मोरजण्ड सिक्खान व चक प्रतापनगर में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र व पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्र के पशु वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार ने 185 पशुओं को मुंहपका-खुरपका का टीकाकरण किया.

पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
English Summary: technical training Safety Insect Battery Operated Knapsack Sprayer Pump Krishi Vigyan Kendra KVK
Published on: 02 January 2024, 11:29 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now