जबरदस्त है गहरी जुताई के फायदे, कम लागत के साथ बढ़ता है उत्पादन! 10 वर्ष पुरानी आदिवासी पत्रिका 'ककसाड़' के नवीनतम संस्करण का कृषि जागरण के केजे चौपाल में हुआ विमोचन Vegetables & Fruits Business: घर से शुरू करें ऑनलाइन सब्जी और फल बेचना का बिजनेस, होगी हर महीने बंपर कमाई Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 12 August, 2020 3:14 PM IST

नारियल के फल काफी उंचाई पर लगते हैं और इसके पेड़ की उंचाई लगभग 60 से 100 फुट तक होती है. उंचाई पर इसके फल लगने के बाद भी इसमें मौसम में बदलाव, कुदरती आपदाएं, कीट और बीमारियों का खतरा अन्य फसलों की तरह ही बना रहता है. नारियल की पूरी खेती इलाके में कभी-कभी इन प्राकृतिक आपदाओं के चलते बर्बाद हो जाती है. नारियल कई सालों वाली फसल है. इसलिए इसमें थोड़ा नुकसान होने पर भी किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.

किसानों को इस तरह के नुकसानों से उबारने के लिए सरकार ने नारियल पेड़ बीमा योजना शुरू की हुई है. इससे नारियल की खेती करने वाले किसान नुकसान होने पर भरपाई कर सकते हैं.

क्यों किया जाता है नारियल पेड़ बीमा योजना ?

इस बीमा का मकसद किसानों को ऐसे कुदरती आपदा या कीट-बीमारियों के नुकसान से होने वाले नुकसान से मदद करना है. इससे अचानक पेड़ों के कम होने से भी किसानों को काफी नुकसान होता है जिससे उन्हें राहत दिलाना है. नारियल की खेती के लिए किसानों को बढ़ावा देना.

नारियल खेती के लिए बीमा योजना पायलट स्तर पर लागू की जाती है. बीमा सुरक्षा के लिए इसमें हर किस्म के पेड़ों को सुरक्षा दिया जाता है जिसमें लंबी, बौनी और संकर सहित सभी किस्मों के नारियल के पेड़ शामिल हैं. बौनी और संकर किस्मों के नारियल के पेड़ों को 4-60 वर्ष की आयु तक बीमा सुरक्षा दी जाती है क्योंकि इनमें रोपाई के चौथे साल से फल लगने की प्रक्रिया शुरू होती है. वहीं लंबी किस्म के नारियल के पेड़ों को 7 से 60 वर्ष की आयु तक बीमा का लाभ मिलता है. इसमें लाभ के लिए बूढ़े और कमज़ोर पेड़ों को शामिल नहीं किया जाता है.

कौन ले सकता है योजना का लाभ?

योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को शामिल किया जाता है जिनकी जमीन में बौने-संकर पेड़ों की आयु 4-60 वर्ष और लंबे पेड़ (आयु वर्ष 7-60) हों और किसान के पास 10 फलदार पेड़ होना भी आवश्यक है. इसमें बीमा प्रीमियम और बीमा राशि तय करने के लिए पेड़ों को दो आयु वर्ग में बांटा गया है जो 4-15 वर्ष और 16-60 वर्ष तक है. वहीं नारियल पेड़ों की बीमा करवाने वाले किसानों को बीमा प्रस्ताव में यह भी घोषणा करना अनिवार्य है कि पेड़ों की आयु ग्रुप क्या है.

बीमा करवाने के इच्छुक किसान सीधे कृषि बीमा कंपनी के एजेंटों से या बागवानी विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इस योजना में किसानों ने जिन खतरों के लिए पेड़ों का बीमा कराया है उनसे पेड़ों को नुकसान होने पर या पैदावार कम होने पर बीमा की राशि का भुगतान किया जाएगा.

किन चीज़ों के लिए कर सकते हैं बीमा ?

किसानों के बीमा कराने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं जिसमें यह दर्शाया गया है कि किन कामों के लिए बीमा कराया जा सकता है. इनमें खराब मौसम जैसे- तूफान, ओला-वृष्टि, चक्रवात, बवंडर, भारी वर्षा, बाढ़ से नुकसान होने पर बीमा का लाभ लिया जा सकता है. कीटों और बीमारी से पेड़ों को पूरी तरह से खराब होने वन में आग लगना, झाड़ियों में आग लगना, बिजली गिरना समेत आग की दुर्घटना के लिए, सूखा पड़ना और उससे होने वाले वाले नुकसान के लिए यह सभी इनमें शामिल हैं.

English Summary: Take advantage of coconut tree insurance scheme, farmers are getting a chance
Published on: 12 August 2020, 03:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now