सुरेन्द्र मेहता ने पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने प्रथम उद्बोधन में विभाग की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पशुपालक किसान एवं मत्स्य पालक किसान के हित में किए जा रहे कार्यों की उत्तरोंत्तर वृद्धि की जाएगी।
यह घोषणा उन लाखों किसानों के लिए राहत भरी है जो विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की उम्मीद करते हैं।
मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विभागीय योजनाओं से संबंधित जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इन योजनाओं के क्रियान्वयन और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपर मुख्य सचिव, डॉ. एन. विजयलक्ष्मी एवं विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।