एस. एम. एल. लिमिटेड (सल्फर मिल्स लिमिटेड), 1960 में स्थापित, भारत में सबसे महत्वपूर्ण फसल पोषण एवं संरक्षण कंपनियों में से एक है, जिसके भारत में बहु- स्थानीय विनिर्माण संयंत्र हैं. आज, एस. एम. एल. लिमिटेड (सल्फर मिल्स लिमिटेड) और इसके फॉर्मूलेशन की दुनिया की अग्रणी निर्माता है और साथ ही, तकनीकी उत्कृष्टता के कारण, दुनिया की सबसे प्रभावशाली फसल संरक्षण कंपनी है, जो फफूंदनाशकों, खरपतवार नाशियों और कीटनाशकों के प्रमुख सक्रिय तत्वों के लिए सबसे नवीन फॉर्मूलेशन बनाती है.
किसानों की समृद्धि एवं इनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए एस. एम. एल. लिमिटेड (सल्फर मिल्स लिमिटेड) ने एक पहल कृषिनोवा रीप टेक्नोलॉजी सेंटर के रूप में शुरूआत की है. कृषिनोवा रीप टेक्नोलॉजी सेंटर एक ऐसी जगह है जहां रीप किसानों को बेहतर खेती के लिए नवीन और तकनिकी आधारित कृषि सेवाएं प्रदान करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लागत का निवेश कम करके फसल के अधिकतम गुणवत्ता वाले उत्पाद का उत्पादन कर सके.
भारत का दूसरा कृषिनोवा रीप टेक्नोलॉजी सेंटर
एस. एम. एल. लिमिटेड (सल्फर मिल्स लिमिटेड) ने, उण्डू बाड़मेर में 11 दिसंबर 2022 को राजस्थान का पहला एवं भारत का दूसरा कृषिनोवा रीप टेक्नोलॉजी सेंटर खोला है. यह केंद्र किसानों को विभिन्न आवश्यक सेवाएं प्रदान करता है जिसमें मिट्टी परीक्षण, बीज उपचार, ड्रोन स्प्रेयर, जल परीक्षण, मौसम पूर्वानुमान आदि शामिल हैं.
केंद्र एवं राज्य सरकार कृषि नीतियों पर अपडेट देने के लिए भी सुसज्जित हैं. नवाचार और लागत प्रभावी समाधान के साथ उपज बढ़ाने के उद्देश्य से आगे बढ़ते हुए, कंपनी की योजना अपने सेंटर पर सभी आवश्यक सेवा प्रदान करने की है जो किसानों के लिए वन स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करेगी.
मुख्य अतिथि कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल, सल्फर मिल्स के निदेशक सुकेतु दोशी व जगदंबा कृषि यंत्रालय के संचालक स्वरूप सिहं भाटी ने फीता काटकर कृषिनोवा रीप टैक्नोलॉजी सेंटर का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल बाड़मेर, कृषि डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह सोलंकी, कृषि अधिकारी पदम सिंह भाटी, शिव क्षेत्र के तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, सल्फर मिल्स लिमिटेड के डायरेक्टर सुकेतु दोषी, पश्चिम भारत के हैड डाक्टर पाराशरा मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे.
यह भी पढ़ें: कार्रवाई से पहले फर्जी तरीके से PM Scheme की ली गई राशि को लौटा दें, सरकार ने रखे विभिन्न ऑप्शन
जगदंबा ग्रुप मेनेजिंग डायरेक्टर स्वरूप सिहं भाटी व अलग अलग क्षेत्र से पधारे किसान भाइयों ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच का संचालन जोधपुर संभाग रिजिनल मैनेजर आनंद शर्मा, मार्केटिंग मैनेजर सचिन चौहान और कृषिनोवा हैड डॉ गोविन्द यादव ने किया. मुंबई से आए महेश सोनवणे, राजीव रावल ने कृषिनोवा रीप टैक्नोलॉजी सैंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी.