Sugarcane Price: हरियाणा के गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की खट्टर सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने गन्ने की अगेती किस्म के मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यहां बड़ी बात यह है की सरकार ने अगले साल के मूल्य की ऐलान भी इसी साल कर दिया है. ऐसे में इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है.
वर्तमान सत्र के लिए सरकार ने 14 रुपये की वृद्धि की है, जिससे गन्ने का मूल्य अब 386 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है, जो पिछले सत्र में 372 रुपए प्रति क्विंटल था. वहीं, अगले सत्र के लिए सरकार ने 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदने का ऐलान किया है.
किसान लंबे समय से कर रहे थे मांग
बता दें कि प्रदेश के किसान लंबे समय से गन्ने का दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे थे. जिसे अब सरकार ने मान लिया है. गन्ने के दामों को लेकर हर साल किसान प्रदर्शन करते हैं, जिसके बाद सरकार ने किसानों की मांगें माननी पड़ती है. लेकिन इस बार सरकार ने प्रदर्शन से पहले ही किसानों का मांग मान ली है. इसके साथ ही सरकार ने अगले सत्र के लिए भी मूल्य का ऐलान अभी से कर दिया है.
गन्ने पर सबसे ज्यादा रेट देगा हरियाणा
इस ऐलान के बाद हरियाणा किसानों को गन्ने पर सबसे ज्यादा रेट देने वाला राज्य बन गया है. जबकि, पंजाब अब दूसरे नंबर पर आ गया है। मौजूदा सत्र में पंजाब अपने किसानों को गन्ने पर 380 रुपये क्विंटल का रेट दे रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में किसानों को 350 रुपये प्रति क्विंटल, उत्तराखंड में 355 रुपये प्रति क्विंटल और बिहार में 335 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है.
बता दें कि इन सभी राज्यों में स्टेट एडवायजरी प्राइस लागू होता है, जिस वजह से राज्य सरकारें किसानों के लिए गन्ने का रेट बढ़ा सकती हैं. जबकि, केंद्र सरकार के उचित और लाभकारी मूल्य के तहत गन्ने का रेट मात्र 315 रुपये प्रति क्विंटल है.
क्या बोले CM मनोहर लाल खट्टर?
गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “गन्ना उत्पादक मेरे किसान भाइयों के लिए मैं आज हरियाणा में गन्ने के प्रति क्विंटल रेट ₹372 से बढ़ाकर ₹386 करने की घोषणा करता हूँ. हमारे किसानों के लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि यह देश में गन्ने का सर्वाधिक रेट होगा. साथ ही ये घोषणा भी आज ही करता हूँ कि अगले वर्ष ये रेट बढ़ाकर ₹400 प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा.“