हरियाणा के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, गन्ने की खेती (Suga Cane Farming) करने वाले किसानों को अधिकतर कटाई (Sugarcane Harvesting) को लेकर काफी परेशानी रहती है, क्योंकि गन्ने की फसल की कटाई में बहुत अधिक समय लगता है.
इसके साथ ही कटाई के लिए समय पर लेबर भी उपलब्ध नहीं हो पाती है. कभी-कभी समय पर लेबर ने मिलने की वजह से कटाई का कार्य देर से हो पाता है. इससे फसल का भी समय पर उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. इसी बीच अब हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए गन्ने की फसल कटाने के लिए एक राहत भरी पहल की है. बता दें कि अब गन्ना किसानों को कटाई के लिए समय नहीं लगेगा, साथ ही किसी लेबर पर निर्भर होना नहीं पड़ेगा.
इसके लिए राज्य सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से अनुदान पर शुगर केन हार्वेस्टर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. जहाँ किसानों को अब गन्ने की कटाई के लिए केन हार्वेस्टर (Cane Harvester ) पर 60 हजार रूपए का अनुदान (60 Thousand Subsidy) दिया जायेगा. इससे गन्ने की फसल की कटाई एक दिन में ३० एकड़ के करीब हो सकेगी. इससे समय व धन दोनों की बचत होगी.
इसे पढ़ें - Tarun Loan Yojana के तहत मिलेगा 5 से 10 लाख रुपए तक का लोन, जानिए कहां करना है संपर्क?
जिले में गन्ने की बढ़ी मांग (Increased Demand For Sugarcane In The District)
बता दें कि इन दिनों जिले में गन्ने की फसल की बहुत मांग बढ़ गई है. जिसके चलते राज्य के किसानों में गन्ने की फसल की खेती की तरफ काफी रुझान बढ़ रहा है. गन्ने एक ऐसी फसल है, जिससे किसानों को बहुत अधिक मुनाफा भी प्राप्त होता है. गन्ने से प्राप्त गुड़ और चीनी की कीमत और मांग भी बाज़ार में अधिक है.