पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर दिन रात कड़ी मेहनत करती है, इनके द्वारा किए गए जोखिम वाले कार्यों की तारीफ जितनी की जाएं कम होती है, लेकिन आज हम आपको ऐसी एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप भी पुलिस वाले के इस साहसिक कार्य के लिए उसकी तारीफ करेंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान ने मानवता की मिसाल (example of humanity) पेश करते हुए गर्भ में फंसे मृत बच्चे को निकाल कर बंदरिया की जान बचाई. जो अभी हर तरफ एक चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर बंदरिया को बचाते हुए वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है. जिसमे यूपी पुलिस का एक जवान बंदरियां को सुरक्षित बचाता है.
आपको बता दें कि यह घटना फतेहपुर जिले की है. इस घटना की विडियों को फतेहपुर पुलिस ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसमें यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल (UP Police Constable) बंदरिया के दर्द को देखकर उसकी मदद के लिए आगे आता है और फिर उसको दर्द से निजात दिलाता है.
बंदरिया के गर्भ में फंसा मृत बच्चा (dead child trapped in monkey's womb)
वीडियो को मुताबिक, फतेहपुर के खागा में एक बंदरिया के गर्भ में उसका मृत बच्चा फंसा हुआ था. गर्भ में फंसे बच्चे के कारण वह बहुत दर्द से तड़प रही थी. उसी दौरान फतेहपुर के खागा थाने के कांस्टेबल विनोद कुमार ने अपनी सूझबूझ से बंदरिया के गर्भ से उसका मृत बच्चें को बहार निकाल कर बंदरियां की जान बचाई.
ये भी पढ़े ः यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26 हजार पदों पर भर्ती, पढ़िए कब करना है अप्लाई
उसके बाद बंदरिया के मृत बच्चे का कॉन्स्टेबल ने अंतिम संस्कार करवाया. इस सराहनीय और साहसी कार्य को करने वाले यूपी पुलिस के कांस्टेबल विनोद कुमार की चारों तरफ तारीफ की जा रही है. पुलिस के इस दिल छूने वाले कारनामे को देख सब लोग इसी विडियों को सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल कर तारीफ व खूब आशीर्वाद दे रहे हैं.
कॉन्स्टेबल को 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार (Cash award of Rs 5000 to the constable)
इस पूरे मामले की घटना को देखने के बाद डीएसपी दिनेश मिश्रा ने ऐलान किया है, कि खागा कोतवाली में तैनात पीआरवी जवान विनोद कुमार की मानवता और उसके इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस प्रशासन (police administration) की तरफ से 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया.