अगर आपके पास स्नातक की डिग्री है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो जॉब पाने का यह सबसे सही समय है. दरअसल, दिल्ली पुलिस, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में सब इंस्पेक्टर पद पर बंपर भर्तियां निकली हैं. जो भी युवा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जॉब पाना चाहते हैं. वह सभी डिटेल्स देखकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आइये जानें युवाओं को आवेदन करने से पहले किन जरूरी बातों पर देना होगा ध्यान.
इतनी है वैकेंसी
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर पद पर कुल 1876 वैकेंसी के लिए युवाओं से आवेदन मांगा गया है. जिनमें दिल्ली पुलिस के लिए 162 (पुरुष- 109 व महिला-53), बीएसएफ के लिए 113 (पुरुष-107 व महिला- 6), सीआईएसएफ के लिए 630 (पुरुष- 563 व महिला 67), सीआरपीएफ के लिए 818 (पुरुष- 788 व महिला 30), आईटीबीपी के लिए 63 (पुरुष- 54 व महिला 9) और एसएसबी के लिए 90 (पुरुष- 85 व महिला 5) सीट निर्धारित हैं. वहीं, इसमें भी सभी कैटगरी के लिए अलग-अलग भर्तियां हैं. नोटिफिकेशन के माध्यम से इसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी जानें- कृषि विभाग में बिना परीक्षा नौकरी पाने का है सुनहरा मौका
शारीरिक योग्यता भी जरूरी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले शारीरिक योग्यताओं पर भी ध्यान देना जरूरी है. जैसे कि सामान्य/ओबीसी/एससी कैटगरी के पुरुष के लिए हाइट 170 सीएमएस मांगी गई है. वहीं, इस कैटगरी की महिलाओं को आवेदन करने के लिए केवल 157 सीएमएस हाइट की आवश्यकता है. शारीरिक योग्यताओं से जुड़ीं अन्य जानकारी भी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 20-25 साल तक होनी चाहिए. दिल्ली एसआई के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री और अन्य पद के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. वहीं, जॉब के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अगस्त है. इससे अधिक जानकारी के लिए हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.