एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2021 के पहले चरण यानि पेपर 1 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
इसके लिए पहले टायर का पेपर 5 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- www.sscnr.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JAC 12th Arts Commerce Result 2022: झारखंड के 12वीं बोर्ड के आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस साल की शुरुआत में SSC MTS Recruitment 2022 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. कर्मचारी चयन आयोग ने सभी एसएससी परीक्षाओं की वार्षिक योजना के साथ एक कैलेंडर जारी किया है.
इसके मुताबिक, SSC MTS 2022 टियर 1 परीक्षा 5 जुलाई से 22 जुलाई तक निर्धारित है. टियर 2 परीक्षा की तारीखें टियर 1 परीक्षा के पूरा होने के बाद जारी की जाएंगी.