फूलों की बागवानी के लिए सर्दियों का मौसम सबसे उचित माना जाता है. बागवानी विशेषज्ञ और कृषि विशेषज्ञों की मानें तो यह मौसम बागवानी करने का सबसे उचित समय है. साथ ही इस मौसम में फूल और अन्य पौधे जल्दी बढ़ते हैं. आपको आवश्यकता है सही समय पर इन्हें खाद-पानी देने की. इससे शुरुआती दौर में पौधों को कीट फंगस से बचाया जा सकता है.बस इतना याद रहे कि पौधों पर सुबह-शाम सूर्य की किरणें पड़नी चाहिए. सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ने के कारण बालकनी या टेरिस पर रखे पौधों पर सीधी धूप नहीं लगती है, इससे पौधे खराब हो सकते हैं.
ऐसे रखें सर्दियों में पौधों का ध्यान
सर्दी के सीजन में मौसमी फूल जैसे सेवंती, गेंदा, सालविया, पेटूनिया, डहेलिया, गजेनिया, आइस फ्लोवर, बैगनियां टोरेनिया, वंडरलैंड स्टॉक और सिनड्रा आदि के पौधे आसानी से बढ़ सकते हैं. हालांकि सही से धूप न लगने के कारण ये बेजान हो सकते हैं. पौधों को ऐसी जगह रोपें जिससे इन्हें उचित धूप मिल सके. कीट या फंगस लगने पर आप अपने पौधों को बाजार में रासायनिक कीटनाशकों के का प्रयोग के बजाए जैविक खाद का प्रयोग किफायती और फायदेमंद रहता है। समय-समय पर पौधों की निराई-गुड़ाई भी आवश्यक है.
इन जैविक खादों का करें प्रयोग
सर्दी में फल-फूल के पौधों के रखरखाव पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है. सर्दियों के मौसम में कुहासा और नमी रहती है इसलिए पौधों को बार-बार पानी देने से बचना चाहिए.
ये भी पढें: बागवानी करना आपके मानसिक स्वास्थ के लिए हो सकता है बेहतर, ये हैं कारण
मिट्टी की उर्वरकता बरकार रखने के लिए सरसों की खली और गोबर का खाद सबसे उत्तम उपाय है. इसके साथ ही पौधों को कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिए नीम का तेल प्रयोग कर सकते है.