फैशन डिजाइनिंग आज के इस आधुनिक दौर में लोगों का पैशन बनते जा रहा है. इसका क्षेत्र अब विस्तृत बन रहा है. फैशन डिजाइनर्स की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है. आज छोटे प्रोग्रास से लेकर बड़े -बड़े इवेन्टस में फैशन डिजाइनर्स के दवारा तैयार किए गए कपड़े, आभूषण आदि पहने जाते हैं, फिर चाहें, वो शादियों में ब्राइडल लहंगा, आभूषण या फैशन इवेन्टस के कपड़े हों. आज हम आपको बताएंगे कि फैशन डिजाइनिंग के लिए बेस्ट इस्टीट्यूट कहे जाने वाले नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में एडमिशन पाने के कैसे तैयारी करें.
NIFT है सबसे बेहतरीन संस्थान (Best institute for fashion designing)
टेक्सटाइल, निटवेअर, लाइफस्टाइल एक्सेसरीज, फैशन कम्युनिकेशन, लेदर डिजाइन और फैशन डिजाइनिंग जैसे डिजाइन कोर्स एक रचनात्मक और मांग वाला करियर विकल्प है. खासकर उन लोगों के लिए जो डिजाइनिंग में इच्छुक रहते हैं और रचनात्मक होना पसंद करते हैं. यदि आप फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम होना चाहिए, इसके लिए आपको निफ्ट (NIFT) की परीक्षा पास करनी होगी. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) को भारत में फैशन डिजाइनिंग के लिए सबसे अच्छा संस्थान माना जाता है. NIFT के छात्रों को किसी भी जगह नौकरी के लिए पहले प्राथमिकता दी जाती है.
NIFT में कोर्स की सूची (course offered by NIFT)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) हर साल संस्थान में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित करता है. निफ्ट (NIFT) द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स करवाएं जाते है जिसमें बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes), बैचलर ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी (BFTech), मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन (MDes), मास्टर ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी (MFTech), और, मास्टर ऑफ़ फ़ैशन मैनेजमेंट (MFM) शामिल है.
पिछले वर्षों का प्रश्न पत्र करें हल (solve previous year question paper for NIFT)
पुराने प्रश्न पत्र का अभ्यास व NIFT के सैम्पल पैपर को हल करने से पेपर और प्रश्न पैटर्न को समझने में हमेशा मदद मिलेगी. जिससे आपको प्रश्नों के कठिनाई स्तर का अनुमान लग जाता है और उन्हें एक निश्चित समय अवधि के दौरान हल करने पर आपकी समय पर भी पकड़ होने लगती है, क्योंकि परीक्षा में समय प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है.
स्केचिंग पर करते रहे अभ्यास (Do practice of sketching)
डिज़ाइन इंटस्ट्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्केचिंग है. यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी कल्पानाओं व विचारों को कैसे एक कागज पर उतारते हैं. कवि वृंद का एक दोहा इसी से संबंदित है “करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान; रसरी आवत जात ते सिल पर परत निसान” अर्थात निरंतर अभ्यास से अकुशल व्यक्ति भी कुशल बन सकता है. इसी प्रकार आप निरंतर अभ्यास से अपनी स्केचिंग क्षमता विकसित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Admission 2022 : कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुए एडमिशन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
जनरल नॉलेज पर रखें नजर (Keep an eye on general knowledge)
किसी भी परीक्षा के लिए जरूरी होता है अभ्यार्थी की सामान्य ज्ञान पर पकड़ अच्छी हो, इसी प्रकार डिज़ाइन इंटस्ट्री के लिए डिजाइन की दुनिया से संबंधित समाचार पत्र, पत्रिकाएं पढ़कर अपने आप को अपडेट करें और अपने सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स को बढ़ाएं. खुद को अपडेट रखने के लिए टीवी समाचार, समाचार लेख को पढ़ते रहें ताकि कोई भी डिजाइन से संबंधित खबर ना छूटे.