भारत सरकार समय-समय पर देश के किसान भाइयों के लिए बेहतरीन योजनाएं लाती रहती है, जिससे उन्हें खेती-बाड़ी से संबंधित कार्य में मदद मिल सके. सरकार की इन्हीं योजना में से एक पीएम कुसुम योजना है. जिससे किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक लाभ दिया जाता है.
पीएम कुसुम योजना पार्ट-2 (PM Kusum Yojana Part-2)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की इस योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसका नाम पीएम कुसुम योजना पार्ट-2 (PM Kusum Yojana Part-2) रखा गया है.
इस दिन तक करें ऑनलाइन आवेदन
अगर आप भी सोलर पंप की सुविधा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सरकार की पीएम कुसुम योजना पार्ट-2 में 6 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने एक लक्ष्य भी तय किया है. दरअसल केंद्र सरकार ने जनपद को लगभग 206 किसानों का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि साल 2022-23 में सरकार की इस योजना में लगभग 508 किसानों ने सोलर पंप पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. लेकिन विभाग की तरफ से सिर्फ 234 किसानों को ही सोलर पंप के लिए टोकन उपलब्ध हुए थे, जिसमें से 108 किसानों ने सोलर पंप खरीदें और बाकी 124 किसान सोलर पंप नहीं खरीद पाएं. इस क्रम में अब सरकार इस योजना के दूसरे चरण में 206 किसानों को सोलर पंप देगी.
ऐसे करें योजना में आवेदन ? (How to apply in the scheme like this?)
पीएम कुसुम योजना पार्ट-2 में आवेदन करने के लिए आपको सरकार के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
इस पोर्टल पर आपको अपने सभी जरूरी कागजात को भी अपलोड करना होगा और साथ ही फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा. तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.