कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार की शाम 4 बजे के बाद देश में सूर्य ग्रहण महसूस किया जा सकेगा. सूर्य ग्रहण स्वाति नक्षत्र एवं तुला राशि में कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या की तिथि पर पड़ रहा है. कुछ राशियों को इस सूर्य ग्रहण से नुकसान उठाना पड़ेगा और उनके कई काम बिगड़ेंगे. हालांकि ज्योतिषाचार्य के अनुसार सिंह राशि (Leo), मीन राशि (Pisces), वृश्चिक (Scorpion), मिथुन (Gemini) राशियों के लिए सूर्य ग्रहण लाभकारी सिद्ध होगा. इन राशियों को दांपत्य जीवन में खुशी, व्यापार लाभ होगा.
Surya Grahan Timing
ग्रहण की शुरुआत- शाम 04:26 बजे होगी. परमग्रास- शाम 05:31 बजे होगा. सूर्यास्त के साथ ग्रहण समाप्त होगा. खंडग्रास की अवधि लगभग 1 घंटा 16 मिनट तक रहेगी. सूतक की शुरूआत सुबह 03:14 बजे पर और समाप्ति शाम 05:42 बजे होगी.
सूर्य ग्रहण से जुड़ीं मान्यताएं
-ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और मंत्रों के जाप से संबधित राशि के लोग इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं.
-खाने पीने की वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डालें. ग्रहण के दौरान दूषित किरणों से खाने-पीने की चीजों में बैक्टेरिया जल्दी पनपते हैं.
-तुलसी के पौधे में औषधीय गुण होते हैं. इसलिए खाने-पीने की चीजों में ग्रहण लगने पर तुलसी के पत्ते डाले जाते हैं.
-ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान करना आवश्यक माना जाता है. साथ ही घर में गंगाजल के छिड़काव को उचित मानते हैं.
ये भी पढ़ें: लगने जा रहा है साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण, बदलेगी इन राशियों की किस्मत
सूतक काल (Sutak Kaal) और उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे या 09 घंटे पूर्व प्रारंभ होता है. जबकि चंद्रग्रहण में सूतक काल 09 घंटे पूर्व शुरू होता है. सूतक काल को अशुभ माना जाता है. इस काल के दौरान शुभ कार्य नहीं करते हैं. ग्रहण समाप्ति के बाद सूतक काल समाप्त होता है. सूतक काल के समय सोना और भोजन करना भी अनुचित माना जाता है. सूतक काल गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए. महिलाओं को ऐसे समय में नुकीली चीजों के उपयोग से बचना चाहिए.