मोदी सरकार आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही है. लोकसभा में अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल इस बार बजट पेश कर रहे है. बजट पेश होने से पहले जैसा की मीडिया जगत से लेकर सियासी जगत में कयास लगाए जा रहे थे की मोदी सरकार अपने अंतरिम बजट में किसानों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. वैसा होता भी नजर आ रहा है.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना के तहत सरकार 60 साल की उम्र पार कर चुके मजदूरों को प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से हर महीने 3000 रुपये पेंशन के तौर पर देगी सरकार.
21000 कमाने वालों को बोनस के रूप में हर महीने 7000 राशि देगी सरकार. ग्रेच्युटी की सीमा को भी बढ़ाया गया है. सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आंगनवाड़ी के श्रमिकों को मानदेय में 50 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है.
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन है उनके बैंक खाते में सीधे 6000 रुपये सालाना देने का निर्णय किया है. ये रुपये 3 किश्तों में 2000 रुपये कर के किसानों के बैंक खाते में सीधे डाले जाएंगे. इस योजना का 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.