महाराष्ट्र में बीते दिनों से हो रही उठापटक आज थम सकती है. ख़बर है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आज एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे.
इसको लेकर खुद बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया है. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें- उद्धव सरकार गिरने के बाद 'उखाड़ दिया' हैशटैग कर रहा ट्रेंड, सोशल मीडिया पर memes की हुई बरसात
बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन में राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मिलने गए थे, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "शपथ समारोह आज शाम 7.30 बजे होगा. जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शिवसेना व बीजेपी के नेता शपथ लेंगे. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि मैं सरकार से बाहर रहूंगा".
गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत और तेज़ हो गई थी. फिलहाल आज महाराष्ट्र को नया अपना मुख्यमंत्री मिल जायेगा.