School Closed in Delhi: दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में है. कड़ाके की ठंड के कारण राजधानी दिल्ली के सभी स्कूलों की छुट्टियों को सरकार ने बढ़ा दिया है. सरकार की ओर से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया (School Closed in Delhi) है.
इसके साथ ही कक्षा 9 वीं से 12वीं तक की अतरिक्त कक्षाएं भी रद्द कर दी हैं. शिक्षा निदेशालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सभी स्कूलों में रिमेडियल कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. हालांकि सीबीएसई की ओर से पहले से निर्धारित 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट अपने तय समय पर होंगे.
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का प्रकोप: राजधानी दिल्ली में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. सोमवार सुबह घने कोहरे ने पूरी दिल्ली को अपनी आगोश में ले लिया. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी 9 जनवरी को पूरी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है.
भीषण ठंड पड़ने के साथ ही प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब दर्ज किया गया. रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 350 के पार दर्ज किया गया है.
कोहरे के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर और इसके आस-पास के इलाके में सोमवार को घना कोहरा में गुम हैं, कोहरे के कारण सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी रही, जिसकी वजह से गाड़ियों के इंडिकेटर भी दिखाई देने में मुश्किल हो रही है. घने कोहरे के चलते रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं और घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट हैं, जबकि कई ट्रेने रद्द हो गई हैं. वहीं उड़ाने भी कोहरे के कारण देर से चल रही हैं.
12 जनवरी तक उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे का पूर्वानुमान: मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक 10 जनवरी तक राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में यह स्थिति 12 जनवरी तक ऐसी बनी रह सकती है.