सरकार की तरफ से देश की शिक्षा स्थिति में सुधार के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें से एक मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति, है, जिसके द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ता है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिसे लेकर राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों से मेधावी छात्रों के दस्तावेजों को जमा करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें बैंक खाता नंबर, छात्रों के अंकों की सूची तथा आधार कार्ड शामिल है. विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के मेधावी छात्रों की सूची मांगी है. यह छात्रवृत्ति केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के छात्रों को दी जाएगी.
छात्रवृत्ति छात्रों द्वारा मैट्रिक में अर्जित अंकों के आधार पर दी जाएगी, बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश की मैट्रिक परीक्षा में कुल 90375 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें से कुल 78573 छात्रों ने बार्ड की परीक्षा पास की, जिसके साथ पास प्रतिशत 86.94 रहा है.
यह भी पढ़ें : Beti Hai Anmol Scheme: इस योजना के तहत नहीं मिल रही है लड़कियों को स्कॉलरशिप, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
विभाग की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों के प्रधानचार्य व मुख्यध्यापक जल्द से जल्द मेधावी छात्रों की सूची बनाकर जमा करवा दें. छात्र भी अपने दस्तावेजों को तैयार कर लें, जिनके आधार कार्ड में कोई सुधार तथा परिवर्तन करना है, वो नजदीकी आधार सेंटर या पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है.