बैंक में नौकरी करने के इच्छुक देश के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस नौकरी के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को हर साल 75 लाख तक की सैलरी मिल सकती है. साथ ही इस भर्ती के लिए आपको कोई भी परीक्षा पास नहीं करना होगा. इसके लिए 1 जून से आवेदन प्रक्रिया भी जारी है. ऐसे में अगर आप भी बिना परीक्षा दिए ये नौकरी पाना चाहते हैं तो इसका पूरा विवरण ध्यान से पढ़ लें.
SBI Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 1 जून
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 21 जून
SBI Recruitment 2023 के लिए पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक 28 रिक्त पदों को भरेगा. इसमें निम्नलिखित पद इस प्रकार हैं-
उपाध्यक्ष (परिवर्तन) के लिए 1 पद
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (प्रोग्राम मैनेजर) के लिए 4 पद
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (कमांड सेंटर) के लिए 3 पद
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (गुणवत्ता और प्रशिक्षण “इनबाउंड और आउटबाउंड”) के लिए 1 पद
वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (विपणन) के लिए 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) / चीफ मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए 18 पद
SBI Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित विषय में एमबीए/पीजीडीएम के साथ बीई या बीटेक या सीए की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों से संबंधित क्षेत्रों में अनुभव भी होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करने के बाद ही आवेदन करें.
SBI Recruitment 2023 के लिए वेतन
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न-विभिन्न पदों के हिसाब से 20 लाख से लेकर 75 लाख के बीच में प्रति वर्ष वेतन दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना को है 1300 से अधिक अग्निवीरों की आवश्यकता, जल्दी करें अप्लाई
SBI Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट-लिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
SBI Recruitment 2023 के लिए कहां से करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसी वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी मिल जायेगा.