SBI PO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. SBI PO में 2000 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वह ग्रेजुएट पास होना जरुरी है. आपको बता दें कि SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन की प्रकिया 7 सिंतबर 2023 को शुरू हो गई है. इच्छुक आवदेनकर्ता SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकता है. वहीं इन पदों पर निकली भर्ती की अंतिम तिथि 27 सिंतबर तक निर्धारित है.
आयुसीमा (SBI PO Recruitment 2023 Age Limit)
उम्मीदवार जो भी SBI PO भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर रहे हैं आवेदनकर्ता की आयु सीमा 1 अप्रैल 2023 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही सरकारी नियम के अनुसार एससी/एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाइज आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- SBI में निकली 6160 पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
सैलरी (SBI PO Recruitment 2023 Salary)
बैंक में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को इन चरणों से होकर गुजरना होगा. जिनमें पहला चरण है प्रीलिम्स की परीक्षा को पास करना. दूसरा मुख्य परीक्षा के समय उम्मीदवार का उपस्थित होना. जो भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा को पास करेगा, उन्हें ग्रुप एक्सरसाइज, साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवार को योग्यता के अंक लाने होंगे. परीक्षा पास करने वालों उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के रूप में शामिल किया जाएगा. इनको पे स्केल के अनुसार 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 सैलरी दी जाएगी.
फॉर्म शुल्क (SBI PO Recruitment 2023 Form Fees)
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदनकर्ता निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.