भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. एसबीआई बैंक ने अपने लोन की ब्याज दरों में बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट्स में 0.25 की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी सभी अवधि की ब्याज दरों पर बैंक करेगा. MCLR में इजाफे के बाद ग्राहकों को ईएमआई (SBI MCLR Hike) पर अधिक इंटरेस्ट रेट देना होगा.
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइड के मुताबिक नई ब्याज 15 दिसंबर से यानि गुरुवार के दिन लागू हो गई है. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद किया है. बता दें कि आरबीआई की एमपीसी बैठक के बाद रेपो रेट 5.90 फीसदी से बढ़कर 6.25 हो गया है. चलिए जानते हैं एसबीआई के नए MCLR क्या हैं...
एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन की अवधि के लोन का MCLR 7.60 फीसदी से बढ़कर 7.85 तक पहुंच गया है. एक और तीन महीने का MCLR 7.75 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो गया है. जबकि 6 माह से 1 साल के लिए MCLR 8.05 से बढ़कर 8.30 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं 2 साल का MCLR 8.25 से बढ़कर 8.50 फीसदी हो गया है. स्टेट बैंक ने तीन का MCLR 8.35 फीसदी से 8.50 फीसदी कर दिया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों ही अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की थी, जो 13 दिसंबर से लागू हो चुकी है. एसबीआई सामान्य नागरिकों को 7 से 45 दिन का एफडी प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें ग्राहकों को 3.00 फीसदी तक ब्याज दर मिलेगा. वहीं 46 से 179 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान में 4.50 फीसदी ब्याज दर, 180 से 210 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज दर, 211 से 1 साल तक की एफडी पर बैंक 5.75 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.
बैंक अपने ग्राहकों को 1 से 2 साल तक एफडी प्लान पर 6.60 फीसदी ब्याज दर और 2 से 3 साल तक की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर, 3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर और 5 से 10 साल तक की एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.