Sarkari Naukri 2022: पंजाब में शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती निकली हैं. ये भर्ती पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड (Punjab Education Recruitment Board) ने शिक्षकों के पदों पर निकाली हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार पंजाब में ये सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वो आज से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया सहित सभी जानकारी इस लेख में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.
Punjab Government Jobs 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 14 अक्टूबर से आवेदन कर सकते है. क्योंकि इसके लिए आवेदन की शुरुआत 14 अक्टूबर से हो चुकी है. वहीं उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए निर्धारित आखिरी तारीख 10 नवंबर से पहले आवेदन करना होगा.
Punjab Government Jobs 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल्स
इस प्रक्रिया के तहत कुल 5994 शिक्षकों के पदों को भरा जायेगा. इनमें से 2994 बैकलॉग रिक्तियां हैं. जबकि कुल पदों में से 3000 रिक्तियां नई हैं, इनमें से 975 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई है और 1170 पद अनारक्षित हैं, बचे हुए पद विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित रखी गई हैं.
Punjab Government Jobs 2022 के लिए जरूरी योग्यता
इस नौकरी के लिए इच्छूक उम्मीदवार ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास 2 साल का एलिमेंट्ररी टीचर ट्रेनिंग कोर्स या दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए. यही नहीं पीएसटीईटी-1 पास होना भी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Zakir Husain Delhi College Vacancy: जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में निकली 110 पदों पर भर्ती, वेतन 57,700 रुपए
Punjab Government Jobs 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
आवेदनकर्ता का चयन तीन प्रक्रिया के तहत की जाएगा. इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद इसमें पास उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा.
Punjab Government Jobs 2022 के लिए कहां से करे आवेदन
इस नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर एक हजार रुपये देने होंगे. वहीं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 500 रखी गई है. इस नौकरी से जुड़ी की भी और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.