Bihar Police Recruitment: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने बिहार पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बिहार पुलिस विभाग में 75 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण और जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित नियुक्ति करने के लिए 75,543 पदों पर पुलिसकर्मियों की सीधी भर्ती की जायेगी.
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरूआत में जानकारी मिली थी कि बिहार पुलिस विभाग में दारोगा, एएसआई, कांस्टेबल,सिपाही और चालक समेत कई पदों को सृजन किया जाना है. जानकारी के मुताबिक, 56 हजार पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. वहीं दारोगा के सृजित होने वाले आधे पदों पर एएसआई और हवलदार के पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरें जाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक दारोगा 23 हजार, एसआई 18 हजार, सिपाही 35 हजार और चालक व सिपाही 9 हजार पदों पर सृजित किए जाएंगे. बिहार पुलिस विभाग इन पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा.
बीएसएफसी ने भी निकाली भर्तियां
इसके साथ ही बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड (BSFC) ने भी विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. बीएसएफसी लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC), अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर 500 से अधिक भर्तियां करेगा. उम्मीदवार बीएसएफसी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BSFC भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार पात्रता-योग्यता को पूरा करते हैं, वे 02 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 06 से 08 जनवरी 2023 तक अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर पाएंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती
बीएसएफसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 133 पद, क्वालिटी कंट्रोलर के 101 पद, अकाउंटेंट के 10 पद, असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर (AAO) के 20 पद, असिस्टेंट ऑफिसर के 262 पदों पर आवेदन निकाले हैं.