Sanyukt Kisan Morcha: किसान आंदोलन की बाकी मांगों को पूरा कराने के लिए किसान संगठन एक बार फिर एकजुट होने वाले हैं. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) गणतंत्र दिवस के मौके पर (26 जनवरी, 2024) देश भर में ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी कर रहा है. देश के लगभग 500 जिलों में गणतंत्र दिवस पर ये परेड निकाली जाएगी. एसकेएम ने कहा है कि ट्रैक्टर परेड राष्ट्रीय राजधानी में औपचारिक गणतंत्र दिवस परेड के समापन के बाद ही आयोजित की जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे.
SKM ने लोगों से की अपील
संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान जारी कर कहा कि एसकेएम 26 जनवरी, 2024 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जिला स्तर पर ट्रैक्टर परेड आयोजित करेगा. यह परेड करीब 500 जिलों में निकाली जाएगी. वहीं एसकेएम ने किसानों से बड़ी संख्या में परेड में शामिल होने की अपील की है. इस दौरान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले किसान घटक संगठनों के झंडों के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराएंगे. इस परेड में किसान भारत के संविधान में निहित लोकतंत्र, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धांतों की रक्षा करने का संकल्प लेंगे.
SKM चलाएगा जनजागरण अभियान
एसकेएम की इकाइयां 20 राज्यों में घर-घर जाकर और पत्रक वितरण के जरिए पूरे देश में अगले साल 10 से 20 जनवरी तक जन जागरण अभियान की शुरुआत करेगी. इसमें बताया गया कि जन अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की कॉर्पोरेट समर्थक आर्थिक नीतियों को उजागर करना है.
एससकेएम ने किसानों से सांप्रदायिक और जातिवाद ध्रुवीकरण के माध्यम से लोगों का शोषण व विभाजन करने वाले कॉर्पोरेट-सांप्रदायिक गठजोड़ को खत्म करने के लिए अभियान और परेड को सफल बनाने की बात कही है. केंद्र सरकार जब तक सभी मांगे पूरी नहीं कर लेती तब तक यह संघर्ष जारी रखने की बात कही गई है.