Samridh Kisan Utsav: कृषि जागरण का बहुप्रतीक्षित ‘समृद्ध किसान उत्सव’ आज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, पीपीगंज, चौक माफी के परिसर में आयोजित किया गया. कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित यह उत्सव 'समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय को अधिकतम करना' थीम पर आधारित है, जिसमें कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, नवीनतम नवाचारों और कृषि पद्धतियों की जानकारी देने समेत जिले के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया.
बता दें कि ‘समृद्ध किसान उत्सव’ में देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था मुथूट फाइनेंस द्वारा संचालित और सोमानी सीड्ज द्वारा समर्थित इस ‘समृद्ध किसान उत्सव’ में आईसीएआर नॉलेज पार्टनर है. इसी क्रम में गोरखपुर में आयोजित ‘समृद्ध किसान उत्सव’ में गोल्ड लोन और महिंद्रा ट्रैक्टर्स के नवीनतम तकनीक के ट्रैक्टर्स की प्रदर्शनी लगाई गई.
‘समृद्ध किसान उत्सव’ कार्यक्रम में मौजूद अतिथि
महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, पीपीगंज, चौक में आयोजित ‘समृद्ध किसान उत्सव’ में मुख्य अतिथि अरविंद सिंह, डी.डी.ए., गोरखपुर ने कृषि सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया और खेती-किसानी से संबंधित जरूरी जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम में विशेष अतिथि गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर के योगी प्रधान पुजारी कमल नाथ भी मौजूद रहे.
इसके अलावा महिंद्रा ट्रैक्टर के टेरिटरी मैनेजर (क्षेत्रीय प्रबंधक) शिवम सिंह ने उन्नत कृषि मशीनरी की परिवर्तनकारी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभा को संबोधित किया. अपनी प्रस्तुति के दौरान, उन्होंने ओजेए जैसे महिंद्रा ट्रैक्टरों के नवीनतम मॉडलों पर प्रकाश डाला, जिन्हें दक्षता और उत्पादकता बढ़ाकर कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
मुथूट फाइनेंस के चीफ मार्केटिंग मैनेजर, संजय सेठ ने कृषक समुदाय के कल्याण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "मुथूट फाइनेंस ने हमारे किसानों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरू की हैं. आज, किसान हमारे उत्पादों और सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं, अपने कृषि व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं. गोरखपुर में 6 परिचालन शाखाओं के साथ, हम सभी को हमारी वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. चाहे आपको वित्त की आवश्यकता हो या अपनी सोने की संपत्ति का लाभ उठाना हो, 15 मिनट के भीतर सीधे अपने खाते में त्वरित ऋण स्वीकृति के लिए मुथूट फाइनेंस पर जाएं. हम आपको हमारे ब्रोशर में दिए गए टोल-फ्री नंबर के माध्यम से हमारे कर्मचारियों से बातचीत करने के लिए भी आमंत्रित करते हैं."
केवीके परिसर में मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही किसानों को संबोधित करते हुए कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी डोमिनिक ने कहा, “किसान भाइयों और बहनों आपलोग इस समृद्ध किसान उत्सव को सफल बनाने के लिए अपना कीमती वक्त निकाल कर यहां आए हैं, उसके लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. किसान भाइयों और बहनों, आप सभी को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है, आप सभी उन योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप अपनी इनकम बढ़ाएं. पिछले वर्ष दिल्ली के पूसा मेला मैदान में 6 से 8 दिसंबर तक हमने मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड शो का एक भव्य आयोजन किया था जिसमें देशभर के सभी जिलों से एक हजार से ज्यादा मिलेनियर (जिनकी सालाना आमदनी 10 लाख रुपये से ज्यादा) किसानों ने हिस्सा लिया था. इन किसानों को तीन कैटेगरी- जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर, तीनों स्तर पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था. मैं चाहता हूं इस साल आयोजित होने वाले 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड' में गोरखपुर के ज्यादा से ज्यादा किसान अपना नामांकन करें और हिस्सा लें, ताकि जिला और राज्य में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें.”
वही, कार्यक्रम में डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय, एस.एम.एस. (मृदा विज्ञान) ने मृदा के बारे में किसानों को जानकारी दी. ए.के. तिवारी, डी.एच.ओ., गोरखपुर और देवेन्द्र प्रताप सिंह, डी.एच.ओ., गोरखपुर ने सरकारी योजनाओं की गतिविधियों के बारे में किसानों को जागरूक किया. इसके अलावा इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश भी मौजूद रहे.
500 किसान ‘समृद्ध किसान उत्सव’ में हुए शामिल
गोरखपुर में आयोजित ‘समृद्ध किसान उत्सव’ कार्यक्रम में लगभग 500 किसानों ने भाग लिया, जहां उन्होंने खेती-किसानी व नई-नई तकनीकों व गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में मौजूद प्रगतिशील किसानों को उनकी उपलब्धियों और योगदान का सम्मान करते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए गया और साथ ही कार्यक्रम के एक भाग के रूप में लकी ड्रा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
क्या है एमएफओआई 2024?
एमएफओआई/Millionaire Farmer of India Award किसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.