MFOI Samridh Kisan Utsav: कृषि जागरण ने आज 4 सितंबर, 2024 को ओड़िसा के बालासोर के सनाखुडी में 'एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र- बालासोर के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसे धानुका एग्रीटेक लिमिटेड और जेसीबी द्वारा संचालित किया गया. इस एक दिवसीय उत्सव में आईसीएआर ने ज्ञान भागीदार की भूमिका निभाई. कार्यक्रम की थीम ‘समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय अधिकतम करना’ रखी गई और इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि में नवीनतम प्रथाओं और नवाचारों के साथ जोड़ना रहा. बावासोर में आयोजित हुए इस एक दिवसीय कार्यक्रम का विषय ‘मिर्च की फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन और कृषि मशीनीकरण के लाभ’ रखा गया.
कार्यक्रम में उपस्थित रहें अतिथी
बालासोर में आयोजित हुए इस एक दिवसीय कार्यक्रम में डॉ. स्वागतिका साहू (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके-बालासोर), डॉ. अमिता रानी पात्रा (वैज्ञानिक, गृह विज्ञान), डॉ. कमलाकांत बेहरा (वैज्ञानिक, कृषि विस्तार), हिमांशु पात्रा (धानुका एग्रीटेक लिमिटेड) और मृत्युंजय पात्रा (जेसीबी) उपस्थित रहें. इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 170 से अधिक किसानों ने भाग लिया और मिर्च की फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन के साथ-साथ किसानों के लिए कृषि मशीनीकरण के लाभों की जानकारी हासिल की.
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड और जेसीबी की प्रदर्शनी
बालासोर के सनाखुडी में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने अपनी प्रदर्शनी लगाई. कंपनी ने यहां अपने नवीनतम उत्पाद प्रदर्शित किए. इस दौरान जिले के कई किसानों ने इन प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से चर्चा की और इन्हें खेतीबाड़ी में शामिल करने पर विचार बनाया.
इस कार्यक्रम में जेसीबी कंपनी ने भी अपनी प्रदर्शनी लगाई और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले बैकहो लोडर को प्रदर्शित किया. इस दौरान जिले के कई किसानों ने कंपनी के स्टॉल पर जाकर पेश किए गए नवीनतम प्रोडक्ट्स की कीमत, फीचर्स और अन्य सवालों की जानकारी प्राप्त की.
किसानों को किया गया सम्मानित
सनाखुडी में आयोजित हुए इस एक दिवसीय उत्सव का मुख्य आकर्षण बालासोर जिले के प्रगतिशील किसानों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करना रहा. किसानों ने खेतीबाड़ी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर सफलता हासिल की, उनकी मेहनत को मान्यता देने के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
इस एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और ग्रुप फोटो के साथ हुआ, जो कृषक समुदाय को सशक्त बनाने और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के सफल प्रयास को दर्शाता है.
क्या है एमएफओआई 2024?
एमएफओआई/Millionaire Farmer of India Award किसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.