Rule Changes From April 2024: 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है. हर साल नया फाइनेंशियल ईयर कुछ बड़े बदलाव जरूर लेकर आता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही है. 1 अप्रैल 2024 से भारत में 6 बड़े महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. जिसकी जानकारी आपको होने बेहद जरूरी है. क्योंकि, ये बदलाव सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे. इनमें एनपीएस, फास्टैग से लेकर क्रेडिट कार्ड समेत कई नियम शामिल हैं. ये नियम आपकी बचत और खर्च करने की तरीकों पर असर डाल सकते हैं. आइए 1 अप्रैल 2024 से होने जा रहे बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
एनपीएस नियम में बदलाव
1 अप्रैल से सबसे पहला बदलाव एनपीएस नियम में होने जा रहा है. दरअसल, पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आधार पर आधारित दो-चरणीय सत्यापन प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया है. यह सिस्टम 1 अप्रैल से लागू पासवर्ड डेटाबेस के साथ सभी एनपीएस उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. पीएफआरडीए ने 15 मार्च को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी.
SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव
एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए यात्रा लेनदेन पर बोनस अंक नहीं दिए जाएंगे. इनमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक SBI कार्ड शामिल हैं.
क्रेडिट कार्ड नियम
एक बड़ा क्रेडिट कार्ड के नियमों को लेकर भी है. दरअसल, प्राइवेट बैंक यस बैंक ने कहा कि जो उपयोगकर्ता एक कैलेंडर तिमाही में क्रेडिट कार्ड पर 10 हजार रुपये से अधिक खर्च करेंगे, उन्हें राष्ट्रीय क्रेडिट तक मुफ्त पहुंच मिलेगी. वहीं, अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एक तिमाही में 35 हजार रुपये या इससे अधिक खर्च करते हैं, तो आप हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग कर पाएंगे. यह नियम 1 अप्रैल से लागू होगा. इसके अतिरिक्त, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ईंधन, बीमा और सोने के उपयोग पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा. इसे 20 अप्रैल से लागू किया जाएगा.
OLA मनी वॉलेट
ओला मनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल, 2024 से छोटी पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं में पूरी तरह से बदलाव करेगी, जिसकी अधिकतम वॉलेट लोड सीमा 10 हजार रुपये प्रति माह होगी. कंपनी ने 22 मार्च को ग्राहकों को एसएमएस भेजकर सूचित किया.
फास्टैग के नियम में बदलाव
1 अप्रैल से सबसे बड़ा बदलाव फास्टैग को लेकर होने जा रहा है. अगर आपने 31 मार्च, 2024 तक अपना फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है, तो आज ही केवाईसी करवाएं. ऐसा न करने पर 1 अप्रैल से आप फास्टैग का उपयोग नहीं कर पाएंगे. बता दें कि NHAI ने फास्टैग KYC अनिवार्य कर दिया है.