केंद्र सरकार की मोदी सरकार ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के लक्ष्य से पीएम रोजगार मेले की शुरुआत की है. अब तक रोजगार मेले के 6 चरण पूरे हो चुके हैं. इसमें 3.5 लाख युवाओं को नौकरी भी दी जा चुकी है.
22 जुलाई को होगा रोजगार मेले का आयोजन
अब इसका 7वां चरण 22 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है. इसमें 70 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य तय किया गया है. खुद पीएम मोदी युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटेंगे. लेकिन लोगों के मन में अक्सर सवाल रहता है कि आखिरकार कैसे रोजगार मेले से नौकरी मिलती है और किस-किस विभाग के लिए ये नौकरियां होती हैं. ऐसे ही सवालों के जवाब हम आपको नीचे लेख में दे रहे हैं.
पीएम रोजगार मेले के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी पीएम रोजगार मेले द्वारा नौकरी पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद आप जिस विभाग के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. वहां उसका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी और योग्यताओं को भरें. अब आपका आवेदन हो जायेगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 71 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने रोजगार मेले में बांटा नियुक्ति पत्र
पीएम रोजगार मेले द्वारा इन विभागों में मिलती है नौकरी
इस रोजगार मेले के द्वारा केंद्र और राज्य मिनिस्ट्री के 38 विभागों में युवाओं को नौकरी मिल सकती है. ऐसे में आप अपने योग्यता और पसंद के हिसाब से विभाग का चयन करके आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि रोजगार मेले में पीएम मोदी खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हैं.