भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाज व बेहतरीन विकेटकिपिंग की बदौलत उन्होंने राज्य के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि ऋषभ पंत मूल रुप से उत्तराखंड, रूड़की के रहने वाले हैं, वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को ऋषभ पंत को सम्मानित कर उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं.
ऋषभ पंत ने किया ट्वीट
"मुझे यह अवसर देने के लिए पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक महान भावना है और एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. सभी युवाओं को मेरा संदेश यह है कि जब तक आप खुद पर विश्वास करते हैं और इसके प्रति अपना मन लगाते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तब तक आप जो चाहें हासिल कर सकते हैं."
पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
"ऋषभ पंत जी आपको उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! निश्चित तौर पर आपके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को खेल एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा."
राज्य का ब्रांड एंबेसडर
ब्रांड एंबेसडर वह व्यक्ति होता है जो किसी राज्य का प्रतिनिधित्व करता है और उसका विज्ञापन करता है, उसके प्रस्तावों का समर्थन करता है और शब्दों और कार्यों के माध्यम से राज्य की पहचान के रूप में कार्य करता है. ब्रांड एंबेसडर को निश्चित योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है.
यह भी पढ़ें : Admission 2022: बी.एड और डीएलएड की मेरिट लिस्ट होगी 18 अगस्त तक जारी, यहां जानें प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी
ऋषभ पंत की उपलब्धियां
ऋषभ पंत ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. अपने अब तक के क्रिकेट करियर में उन्होंने 31 टेस्ट मैच में 2123 रन बनाए हैं तो वहीं अब तक 27 वनडे मैच में 840 रन तथा 54 T20 में 883 रन बनाए हैं. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6 शतकों के साथ 18 अर्धशतक बनाए हैं.