राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को खुशखबरी दी है. दरअसल, राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य योजना/ Support Price Scheme के तहत मूंग और मूंगफली खरीद शुरू कर दी है और साथ ही इसके लिए सरकार के द्वारा आज यानी 15 अक्टूबर, 2024 मंगलवार के दिन से फसल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि MSP पर मूंग और मूंगफली खरीद की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक हो सकती है.
इस खरीद के लिए राज्य के किसान 'राज किसान साथी पोर्टल'/Raj Kisan Sathi Portal पर विजिट कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
पंजीकरण के लिए जरूरी कागजात
- जन-आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- गिरदावरी
- बटाईदार की स्थिति में अनुबंध पत्र आदि.
मोबाइल नंबर से होगा पंजीकरण
राज्य के हर एक किसान एक ही मोबाइल नंबर से सिर्फ एक बार ही पंजीकरण कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें अपनी कृषि जमीन से संबंधित तहसील के पास के केंद्र में ही अपने खेत की उपज को बेचना होगा. अगर किसान अन्य तहसील केंद्र पर जाकर अपनी उपज बेचते हैं, वह तुलाई का अनुरोध स्वीकार नहीं होगा और उन्हें वापस भेज दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में कुल 357 केंद्रों पर मूंग और 267 केंद्रों पर मूंगफली होगी.
किसानों के लिए जरूरी सलाह
राजस्थान सरकार ने इस दौरान राज्य के किसानों के लिए जरूरी सलाह भी जारी की है. राजस्थान कृषि विभाग की तरफ से बताया गया है कि मौजूदा रबी सीजन में किसान बुवाई के दौरान डीएपी (DAP के वैकल्पिक स्रोत के रूप में सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) का इस्तेमाल जरूर करें. क्योंकि इस समय राज्य में डीएपी उर्वरक की संभावित कमी है. ऐसे में अगर किसान अपनी फसल में सिंगल सुपर फॉस्फेट का प्रयोग करते हैं, तो वह अपनी फसल से अच्छी पैदावार पा सकते हैं.
वही, उन्होंने यह भी बताया कि सिंगल सुपर फॉस्फेट में करीब 16% फॉस्फोरस और 11% सल्फर मौजूद होता है, जो डीएपी उर्वरक की अपेक्षा अधिक लाभदायक साबित होता है.