Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! STIHL मल्टी-पर्पस स्टेशनेरी इंजन: आधुनिक कृषि और उद्योग के लिए क्रांतिकारी समाधान Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 14 February, 2022 1:40 PM IST
How Chili Farming is Profitable in India?

कहते हैं हर इंसान का दिन जरूर आता है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि समय पलट देने वाला दिन मिर्च की फसल (Chili Crop) का भी आ गया है. जी हां, मिर्च उगाने वाले किसानों के लिए एक बड़ी ख़बर आयी है. बता दें कि बाज़ारों में लाल मिर्च (Red Chili) की कीमतों ने किसानों के चेहरों पर लालिमा ला दी है. 

सबसे ज़्यादा दामों पर बिकने वाली मिर्च (Best Selling Chilli)

एशिया के सबसे बड़े कृषि बाज़ारों (Asia's Largest Agricultural Markets) में से एक तेलंगाना, वारंगल के एनुमामुला बाज़ार (Enumula Bazaar in Warangal, Telangana) में लाल मिर्च की कीमतें (Red Chili Prices) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

लाल मिर्च की क़िस्म 'प्रीमियम US 341' (Red chilli variety 'Premium US 341') और टमाटर के आकार की लाल मिर्च (Tomato Red Chili) की कीमत 18,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गयी है, जो हाल के वर्षों में बाजार में सबसे ज्यादा है.

हालांकि तेलंगाना में लाल मिर्च की फसल की कटाई (Red Chilli Harvest) अभी शुरू नहीं हुई है. यहां के किसान अपनी फसल के साथ पूर्ववर्ती वारंगल जिले से एनुमामुला कृषि बाजार में पहुंच रहे हैं, ताकि मांग की पूर्ति की जा सके.

लाल मिर्च ने बाज़ारों में लगाया तड़का (Red chili tempered the markets)

  • लाल मिर्च की किस्म 'तेजा' (Red chilli variety 'Teja') 16,600 रुपये से 18,800 रुपये प्रति क्विंटल की तेज़ी से बिक रही है.

  • वंडर हॉट (Wonder Hot) 17,000 रुपये से 22,500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है. वंडर हॉट वैरायटी पिछले साल इसी अवधि के दौरान 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तक बिकी थी.

  • वहीं टमाटर के आकार की लाल मिर्च (Tomato Red Chili) की किस्म 22,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बेची जा रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 13,000 रुपये से 16,000 रुपये प्रति क्विंटल थी.

  • इसके अलावा, लाल मिर्च की नंबर 341 किस्म (Red Chilli US 341) अब 25,000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है.

कहां किया जाता है इन मिर्चों का निर्यात (Where are these chillies exported)

बता दें कि हाल के दिनों में तेजा लाल मिर्च (Cayenne Pepper) के 5,000 बैग, वंडर हॉट (Wonder Hot) के 800 बैग और यूएस341 (US341) के 3,000 बैग बाजार में आ चुके थे. एनुमामुला मार्केट यार्ड में कारोबार की जाने वाली लाल मिर्च का ज्यादातर निर्यात महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और विदेशों में भी किया जा रहा है.

एनुमामुला कृषि बाजार सचिव बीवी राहुल (Enumula Agriculture Market Secretary BV Rahul) का कहना है कि "लाल मिर्च की कीमत हर दिन नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाती है, ताकि किसान इसकी पेशकश की गई कीमत के साथ इसकी जांच कर सकें. साथ ही व्यापारी फसल का सूखापन और गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं.

यहां आये किसानों का कहना है कि वह अपनी फसल के लिए दी जा रही कीमत से काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद थी कि इस सीजन में मौजूदा कीमतें जारी रहेंगी, लेकिन आपूर्ति बढ़ने पर कीमतों में गिरावट आएगी.

English Summary: Red Chilli Varieties Price Per Kg in India
Published on: 14 February 2022, 01:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now