नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने '40 लाख हैप्पी कस्टमर्स' का माइलस्टोन किया हासिल, किसानों को आगे बढ़ाने में सक्षम आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 1 December, 2021 3:42 PM IST
Chili Cultivation

जहां इस साल बारिश के कारण सभी फसलों की बर्बादी हो गई है, तो  वहीं महाराष्ट्र के नंदुरबार (Nandurbar) और इसके आसपास के जिलों में मिर्ची (Chili) ने धूम मचा रखी है. यहां का मिर्ची की उपज से कृषि बाजार फलफूल रहा है. बता दें कि इस साल मिर्च की आवक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है, इस साल भले ही अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा हो, लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि मिर्च की खेती करने वाले किसानों (Chili Farmers) की आंखों में खुशी के आंसू आ जायेंगे. यह जिलों के साथ-साथ बाकी अन्य राज्यों के मिर्च की खेती (Chili Farming) के व्यापारियों के लिए  अच्छी खबर है.

इस वर्ष पौष्टिक वातावरण के कारण रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद है. तस्वीर यह है कि नंदुरबार जिले में इस साल अनुकूल मौसम के चलते मिर्च की आवक बढ़ी है. जिले में पानी की उपलब्धता के आधार पर किसानों द्वारा मई माह से मिर्च की खेती की जाती थी.

इस वर्ष औसत वर्षा के बावजूद, पेड़ों की स्थिति अच्छी रही और उनमें फूल लगे. मिर्च की कटाई पिछले महीने से शुरू हो गई है और बाजार समिति में लाल मिर्च की आवक पिछले एक महीने से दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

किसानों की बढ़ेगी आमदनी (Farmers' income will increase)

किसान खेती को लेकर उचित योजना बनाते हैं. इसके साथ ही मिर्च लगाकर किसानों को खाद और पानी की योजना बनाने का आइडिया आया है. हालांकि, इस साल बारिश के कारण उत्पादन में गिरावट की आशंका थी, लेकिन फिर भी इस साल उत्पादन बढ़ा है. माना रहा था कि अगर आमद बढ़ती है, तो दर नीचे जाएगी, लेकिन मिर्च के मामले में ऐसा नहीं लगता है.

नंदुरबार बाजार में मांग आय की मात्रा से अधिक है. नंदुरबार का बाजार न केवल आसपास के जिलों में बल्कि अन्य राज्यों में भी प्रसिद्ध है, इसलिए गुजरात और मध्य प्रदेश के व्यापारी मिर्च खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं. इसके अलावा, यह अभी सीजन की शुरुआत है और कहा जा रहा है कि निकट भविष्य में और अधिक आवक होगी.

दर बढ़ने की है संभावना (Rate is likely to increase)

यह हिस्सा मिर्च के लिए काफी उपजाऊ माना जाता है और पिछले साल यह दर 2,000 रुपये से 3,500 रुपये प्रति क्विंटल थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी यह दर और अधिक होगी. फिलहाल अभी किसानों को 1 हजार 500 से 3 हजार मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हाइब्रिड मिर्ची के होते है कितने प्रकार, पढ़िएं विशेष जानकारी

रोपण क्षेत्र भी बढ़ा (Cultivation area also increased)

मिर्च से किसानों को हर साल अच्छी आमदनी होती है. इस वर्ष अनुकूल जलवायु के कारण मिर्च के रकबे में भी वृद्धि हुई है. पिछले साल जिले में 6,000 हेक्टेयर में रोपा गया था, लेकिन इस साल 9,000 हेक्टेयर में लगाया गया है. जिससे नंदुरबार मार्केट कमेटी में मिर्च की रिकॉर्ड आवक के चलते किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं.

वाणिज्य मिर्च की खेती (Commercial chilli cultivation)

वर्तमान में वाणिज्यिक मिर्च की खेती काफी सफल है और कोई भी तत्काल आय के साथ उत्कृष्ट लाभ कमा सकता है क्योंकि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमेशा एक बड़ी मांग होती है. वाणिज्यिक खुले मैदान में उगाने के अलावा, उन्हें पॉली हाउस, ग्रीनहाउस, गमले, कंटेनर, शेड नेट आदि में भी उगाया जा सकता है. हालांकि, उपज की गुणवत्ता और मात्रा अधिक होती है.

English Summary: Red Chili tempered with record arrivals in Nandurbar, farmers' income increased
Published on: 01 December 2021, 03:47 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now