सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) के पदों पर आवेदन जारी किया है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं और नौकरी से जुड़ी योग्यता को पूरी करते हैं तो 3 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कृषि अधिकारी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for the post of Agriculture Officer)
राजस्थान में कृषि अधिकारी (Agriculture Officer in Rajasthan) के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी (कृषि) या एमएससी (बागवानी) में डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है.
कृषि अधिकारी पद के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for the post of Agriculture Officer)
राजस्थान में कृषि अधिकारी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक (Apply Online link) पर क्लिक करने या फिर एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करके Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
सुधार का मिलेगा मौका
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक के पास एसएमएस के जरिए मैसेज भेजी जाएगी. जिसमें आवेदन करते समय किसी तरह की कोई कमी या गलती होने पर उसमें सुधार का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.