DSSSB TGT Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा टीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए 11500 से भी अधिक पद खाली हैं. इसकी भर्ती के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन इसी माह जारी कर दिया जाएगा. डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कभी भी जारी कर सकता है.
आयु सीमा
इडीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड टीजीटी भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन ही करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती 2023 के आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास B.Ed और सीटेट उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना जरुरी है.
ये भी पढ़ेंः टीचर के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, और आवेदन प्रक्रिया
आवेदन की प्रक्रिया
1. सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना से पात्रता की जांच करें.
2. उसके बाद नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आवेदन पत्र खुल जायेगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे.
4. आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें.
5. अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करें और अंत मे आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे.
6. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को प्रिंट कर लें.