Metro Rail Corporation Job: मेट्रो रेल में नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एक बेहतर मौका लेकर आया है. एमपी मेट्रो अपने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन ले रहा है. आप सभी उम्मीदवार इन पदों के लिए मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने विभिन्न पदों के लिए कुल 88 भर्तियां निकाली हैं.
आवेदन की तिथि
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक रखी है. यहां आप सभी अभ्यर्थी सुपरवाइजर, मेंटेनर और अकाउंट्स के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कौन से हैं पद
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कुल 88 रिक्त पदों में सुपरवाइजर (संचालन) के 26 पद, सुपरवाइजर (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम/रोलिंग स्टॉक) के 7 पद, अनुरक्षक (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम/रोलिंग स्टॉक) के 10 पद, सुपरवाइजर (ट्रैक्शन/ई एंड एम) के 8 पद, मेंटेनर (ट्रैक्शन/ई एंड एम) के 9 पद, सुपरवाइजर (ट्रैक) डिप्लोमा के 2 पद, मेंटेनर (ट्रैक) के 15 पद, सुपरवाइजर (वर्क्स) के 2 पद, अनुरक्षक (कार्य) के 3 पद, असिस्टेंट स्टोर के 2 पद, असिस्टेंट एचआर के 2 पद और असिस्टेंट अकाउंट के 2 पदों के लिए वैकेंसी निकली है.
आयु सीमा
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से लेकर 28 वर्ष तक की ही होनी चाहिए. हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को मेट्रो के नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें: India Post Office Recruitment 2023: डाकघर में 12000 से अधिक पदों पर भर्ती
आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीवारों को परीक्षा शुल्क 590 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC, ST और EWS के अभ्यर्थियों को 295 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.