NTPC Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) में डिप्लोमा और आर्टिसन ट्रेनी के विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही सही मौका है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर कर सकते हैं.
पदों की संख्या (NTPC Recruitment 2023 Position number )
एनटीपीसी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, डिप्लोमा ट्रेनी व आर्टिसन ट्रेनी के कुल 50 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
आवेदन की तिथि (NTPC Recruitment 2023 Apply date)
नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन के इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 तक की है. सभी इच्छुक अभ्यर्थी इस तय तिथि तक एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
योग्यता (NTPC Recruitment 2023 Eligibility)
नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं, आईटीआई या फिर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना जरुरी है.
आयु सीमा (NTPC Recruitment 2023 Age Limit)
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष तक होनी चाहिए.
सैलरी (NTPC Recruitment 2023 salary)
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को नौकरी के दौरान 21,500 रुपये से लेकर 24,000 रुपये प्रतिमाह की तनख्वाह प्रदान की जाएगी.
आवेदन की प्रक्रिया (NTPC Recruitment 2023 Application Process)
इन पदों में आवेदन के लिए सबसे पहले आप एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं और वहां दिख रहे वेबसाइट के होम पेज पर नोटिस बोर्ड के सेक्शन में जाकर दिख रहे लिंक पर क्लिक करें.
अब आप वहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भर दे और इसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें. अब वहां पर निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क को जमा कर फॉर्म को सबमिट कर दें.