BEL Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहद खास मौका है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) आप सभी अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का शानदार मौका लेकर आया है. बीईएल ने अपने विभाग के लिए ट्रेनी ऑफिसर, प्रोजेक्ट इंजीनियर जैसी विभिन्न प्रकार की रिक्तियों की भर्ती निकाली है. इन विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या (Number of posts)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अपने विभाग में विभिन्न पदों के लिए कुल 95 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहा हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार बीइएल की आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in पर जाकर कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि (Date of application)
इन पदों में आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2023 तक रखी गई है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की अधिसूचना चेक कर सकते हैं.
कौन से हैं पद ( What are the Post)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ट्रेनी ऑफिसर के 3 पद, ट्रेनी ऑफिसर फाइनांस के 5 पद, ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रानिक्स के 30 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस के 8 और प्रोजेक्ट इंजीनियर इलेक्ट्रानिक्स के 29 और ट्रेनी इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के 17 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं.
आवेदन का तरीका (How To Apply)
इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आपको बीइएल की आधिकारिक वेबसाइट https://jobapply.in/BEL2023AugGZBTETOPE पर जाकर वहां पर बीईएल के लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको वहां पर पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा. अब वहां पर पूछे गए सभी दस्तावेज को अपलोड कर के फॉर्म को सबमिट कर दें. इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.