अगर आपने मेडिकल की पढ़ाई कर रखी है, तो आपके लिए नौकरी पाने का एक अच्छा मौका दिया जा रहा है. दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है वे जल्द ही आवेदन कर दें, क्योंकि इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 तय की गई है.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, . इसलिए जो भी उमीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://cghealth.nic.in/cghealth17/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एनएचएम (NHM ) छत्तीसगढ़ भर्ती अभियान स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के तहत कुल 2700 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written exam) के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
इन जिलों में निकली भर्तियां (Vacancies Out In These Divisions)
-
बिलासपुर - 700 पद
-
रायपुर - 500 पद
-
बस्तर - 500 पद
-
दुर्ग - 480 पद
-
सरगुजा - 520 पद
इस खबर को भी पढ़ें - ONGC में निकली इन पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का बी.एससी पास होना अनिवार्य है. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में नर्सिंग सर्टिफिकेट या पोस्ट बेसिक बी.एससी. सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में नर्सिंग सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है.
आयु-सीमा (Age Range)
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों के लिए न्यूनतम आयु-सीमा 21 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है.