BPSC ADFO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग एक अच्छा मौका लेकर आया है. बिहार राज्य सरकार ने अग्निशमन पदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि (BPSC ADFO Application 2023)
इन विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2023 से शुरु हो गई है और इसकी आखिरी तारीख 28 सितंबर निर्धारित की गई है.
पदों की संख्या (BPSC ADFO Recruitment 2023 Number of position)
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, अग्निशमन पदाधिकारी के कुल 21 पदों की भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की वेबसाइट पर वीजिट कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क (BPSC ADFO Recruitment 2023 fees)
बिहार राज्य के सामान्य वर्ग व अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं बिहार के मूल निवासी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष और महिलाओं को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन (BPSC ADFO Recruitment 2023 Apply Online)
आपको सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा. वहां पर दिख रहे एक्टिव लिंक पर जाकर फिर आपको लॉग इन करना होगा. अब वहां पूछी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद सभी मांगे जा रहे दस्तावेज को अपलोड कर दें. अब वहां पर पूछे जा रहे आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें.
योग्यता (BPSC ADFO Recruitment 2023 Eligibility)
बिहार असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान, फायर इंजीनियरिंग, मेकेनिकल या ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरुरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को सम्बन्धित कार्य 2 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है.