CPCB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भारत सरकार की यह संस्था नौकरी लेकर आई है. भारत सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में एनसीएपी कंसल्टेंट ए, बी और सी के पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
पदों की संख्या (CPCB Recruitment 2023 Position of Number)
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में एनसीएपी कंसल्टेंट ए, बी और सी के कुल 74 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया जा रहा है. बोर्ड के अनुसार, यह भर्ती संविदा के आधार पर शुरु में एक वर्ष के लिए की जाएगी और उम्मीदवारों की कार्य-क्षमता के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
आवेदन की तिथि (CPCB Recruitment 2023 Application of date)
इन रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो गई है, और इसकी आखिरी तिथि 10 अक्टूबर तक की है.
आवेदन शुल्क (CPCB Recruitment 2023 fees)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
योग्यता (CPCB Recruitment 2023 Eligibility)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीजी या स्नातक किया होना जरूरी है. इसके अलावा उसे सम्बन्धित कार्य में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है. कंसल्टेंट बी के पद के लिए अनुभव कम से कम 5 वर्ष और कंसल्टेंट सी के लिए कम से कम 10 वर्ष होना जरुरी है. इन तीनों ही पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है.
ये भी पढें: राजस्थान ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया (CPCB Recruitment 2023 Application Process)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में एनसीएपी कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर सबसे पहले जॉब्स सेक्शन में दिए गए. एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए खुले पेज पर पूछी गई सभी जानकारियों का सही-सही भरना होगा. इसके बाद वहां पर सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर फार्म सबमिट कर देना होगा.